केनरा बैंक द्वारा सीएसआर(CSR) के तहत फूड पैकेट का वितरण


केनरा बैंक द्वारा सीएसआर(CSR) के तहत फूड पैकेट का वितरण

विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी को देखते हुये आयोजित किया गया

 
CSR by canara bank

केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा आज आशाधाम आश्रम, सज्जन नगर, उदयपुर में सामाजिक उतरदायित्व गतिविधि (CSR) के तहत 350 फूड पैकेट वितरित किए गए।  

उदयपुर 15 जून 2021। केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा आज आशाधाम आश्रम, सज्जन नगर, उदयपुर में सामाजिक उतरदायित्व गतिविधि (CSR) के तहत 350 फूड पैकेट वितरित किए गए।  

यह कार्यक्रम विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी को देखते हुये आयोजित किया गया। क्षेत्रीय प्रमुख चंपक कुमार के नेतृत्व में फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित बैंक के सभी कर्मचारियों द्वारा फूड पैकेट वितरित किए गए। 

इस कार्यक्रम में मण्डल प्रबंधक रामावतार बैरवा, पदम सिंह रावत, मुख्य  प्रबन्धक इन्द्र लाल जैन, वरिष्ठ प्रबंधक रवि टेलर, विजय डेमोक्रेट, प्रबंधक प्रवीण मेनारिया, ले. कमांडर अंकुर पाटनवाला, अधिकारी रवि निमावत, सुश्री नूपुर भटनागर, श्रीमती यूथिका, राजभाषा अधिकारी भोम सिंह भाटी एवं राजू टेलर,  अजय कुमार सेन उपस्थित रहे। 

यह कार्यक्रम “आशाधाम आश्रम” के प्रबंधन की उपस्थिति में कोविड-19 के दिशा निर्देशों पालन करते हुये आयोजित किया गया। मंडल प्रबंधक रामावतार बैरवा ने कार्यक्रम में आशाधाम आश्रम के प्रबंधन एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal