स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलार्इ मशीनों का वितरण
आज हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत काबरा ग्राम पंचायत के सुनारिया खेड़ा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 21 सिलार्इ मशीनों का वितरण किया गया।
आज हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत काबरा ग्राम पंचायत के सुनारिया खेड़ा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 21 सिलार्इ मशीनों का वितरण किया गया।
हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत काबरा ग्राम पंचायत के सोनारिया खेड़ा गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तीन माह का सिलार्इ प्रशिक्षण प्रदान किया गया था, इसी के अन्तर्गत कुल 21 महिलाओं को हिन्दुस्तान जिंक एवं महिलाओं की स्वयं की भागीदारी से सिलार्इ मशीनों का वितरण किया गया।
सीएसआर अधिकारी, बी एल सुखवाल ने इस अवसर पर बताया कि हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत आसपास के गांवों में बहुत से इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य किये जा रहें है जिसमें प्रस्तावित सुनारिया खेड़ा से कोटड़ी सड़क निर्माण कार्य, स्कूल रिनोवेशन कार्य, काबरा ग्राम में पेयजल टंकी का निर्माण कार्य इत्यादि शामिल हैं।
सीएसआर अधिकारी एस एन टेलर ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है व भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा।
इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय, सुनारियाखेडा के संस्था प्रधान हुकम सिंह चौहान, निलम सोमानी व काबरा के भूतपूर्व सरपंच मोहन सिंह कानावत, गेंद सिंह कानावत, राम सिंह कानावत, पृथ्वी सिंह कानावत ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा महिला सशकितकरण के इस प्रकार प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मनिर्भता बढती है और इसी के माध्यम से वे आत्मनिर्भर बन कर समाज में अपना विशिष्ठ स्थान बनाती हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal