जिला शतरंज संघ का वाद खारिज
फिडे रेटेड टुर्नामेंट में भाग लेनें के लिए इस क्षैत्र के लिए आयोजक ही अधिकृत संस्था है जो कि ऑल राजपूताना शतरंज संघ एवं अखिल भारतीय शतरंज महासंघ से सम्बद्ध है जो कि विश्व शतरंज महासंघ से जुड़े हुए है और विश्व शतरंज महासंघ द्वारा ही फिडे रेटेड (rating) दी जाती है तथा विश्व शतरंज महासंघ के दिशा-निर्देश एवं अधिकृत इवेंट कोड (154741/राज./2017) के अन्तर्गत ही यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें बाहर के भी अनेक खिलाडि़यों के भाग लेनें की पुष्टि हो चुकी है तथा शतरंज के कई शातिर खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेनें हेतु उदयपुर में आ चुके है।जिला शतरंज संघ की ओर से आयोजक द्वारा जब भी कोई फिडे रेटेड प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, तब आधारहीन तथ्यों के आधार पर कार्यवाहियाँ की जाती है तथा हर बार की तरह इस बार भी ज
जिला शतरंज संघ की ओर से सचिव प्रवीण कोठारी द्वारा प्रथम एस.एल. मंगरूडि़या मेमोरियल लेकसिटी ओपन फीडे रेटिंग शतंरज टुनार्मेंट के आयोजन को स्थगित करनें के लिए सिविल न्यायालय (क.ख.), उत्तर-उदयपुर में अन्तरिम अनुतोष प्राप्त करनें का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा प्रथम दृष्टया प्रकरण नहीं होने एवंम् सुविधा सन्तुलन तथा अपूरणीय क्षति के बिन्दु भी आयोजक के पक्ष में माननें से प्रारम्भिक तौर पर आज दिनांक 28/03/2017 को खारिज़ कर दिया है और किसी प्रकार का कोई अनुतोष जिला शतरंज संघ, उदयपुर को प्रकरण में नहीं दिया गया है। अप्रार्थी विकास साहू सचिव चेस इन लेकसिटी की ओर से अधिवक्ता मनीष मोगरा द्वारा पैरवी की गई।
जिला शतरंज संघ की ओर से उक्त आयोजन के अन्तर्गत राजस्थान एवं जिलें के नामों का उल्लेख करनें बाबत् आक्षेप लगायें गये थे, जबकि ऐसे कोई भी तथ्य प्रकरण के निस्तारण में नहीं पाये गये। राजस्थान क्रिड़ा अधिनियम की धारा 25 के अन्तर्गत किसी भी खेल के आयोजन में राजस्थान अथवा जिलें का नाम भाग में अंकन किया जाना वर्जित है, जिसकी पूर्ण पालना आयोजक द्वारा किये जानें से जिला शतरंज संघ का प्रार्थना पत्र न्यायालय द्वारा खारिज़ किया गया।
उल्लेखनीय है कि फिडे रेटेड टुर्नामेंट में भाग लेनें के लिए इस क्षैत्र के लिए आयोजक ही अधिकृत संस्था है जो कि ऑल राजपूताना शतरंज संघ एवं अखिल भारतीय शतरंज महासंघ से सम्बद्ध है जो कि विश्व शतरंज महासंघ से जुड़े हुए है और विश्व शतरंज महासंघ द्वारा ही फिडे रेटेड (rating) दी जाती है तथा विश्व शतरंज महासंघ के दिशा-निर्देश एवं अधिकृत इवेंट कोड (154741/राज./2017) के अन्तर्गत ही यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें बाहर के भी अनेक खिलाडि़यों के भाग लेनें की पुष्टि हो चुकी है तथा शतरंज के कई शातिर खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेनें हेतु उदयपुर में आ चुके है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal