जिला कलक्टर ने की बैंकर्स एवं जिला अधिकारियों के साथ बैठक
जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने गुरुवार को बैंक के प्रतिनिधियों एवं जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष पेंशन महाभियान के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर खाते खोलने एवं भारत सरकार की ‘‘डायरेक्ट कैश ट्रान्सफर स्कीम‘‘ के तहत आधार कार्ड बनवाने को लेकर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई।
The post
जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने गुरुवार को बैंक के प्रतिनिधियों एवं जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष पेंशन महाभियान के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर खाते खोलने एवं भारत सरकार की ‘‘डायरेक्ट कैश ट्रान्सफर स्कीम‘‘ के तहत आधार कार्ड बनवाने को लेकर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने सभी बैंकर्स एवं जिला अधिकारियों से कहा कि विशेष पेंशन अभियान के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इनके खाते जीरा बेलेन्स पर खुलवाये ताकि विभिन्न योजनाओं तहत दिये जाने वाली सब्सिडी उनके खातों में हस्तान्तरित की जा सके। उन्होंने कहा कि जिन पात्रा लाभार्थियों के आधार कार्ड अब तक नहीं बनवाये गये हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए आधार पंजीयन करवाये।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनो में गैस, राष्ट्रीय एवं राज्य पेंशन, छात्रावृत्ति सहित कई क्षेत्र में सब्सिडी दी जायेगी इसमें सब्सिडी की राशि संबंधित के खातो में सीधे पहुंचेगी। इसीलिए बैंकर्स सभी पात्र लोगों के खाते खोलें। जिला कलक्टर ने बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा सभी बैंक के प्रतिनिधियों से एक-एक कर विस्तृत जानकारी ली।
इस अवसर पर आईएएस (प्रशिक्षु) हउलियन लाल गुइटे, अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर.भाटी, जिला रसद अधिकारी एम.एल.चोहान , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा सहित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, बैंक के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal