जिला कलक्टर ने ली जनस्वास्थ्य, बिजली, नगर निगम, यूआईटी अधिकारियों की बैठक
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से कहा कि वे ग्रीष्म ऋतु के दौरान विशेष सतर्कता बरते और 'हाईरिस्क एरिया' की सूचि अभी से तैयार करें । उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से भी कहा कि वे होने वाली संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रभावी प्रयास करें ।
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से कहा कि वे ग्रीष्म ऋतु के दौरान विशेष सतर्कता बरते और ‘हाईरिस्क एरिया’ की सूचि अभी से तैयार करें । उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से भी कहा कि वे होने वाली संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रभावी प्रयास करें ।
जिला कलक्टर मंगलवार को उनकी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन स्वास्थ्य, बिजली, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास, सावर्जनिक निर्माण आदि विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी विभाग से कहा कि वे जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ‘हाईरिस्क एरिया’ की सूची ब्लॉक बार एवं क्षेत्र के एईएन से शीघ्र तैयार करवाये एवं एक प्रति उन्हें भी उपलब्ध कराएं ताकि जरूरत प$डने पर प्रभावी निरीक्षण किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे हैण्डपम्प मरम्मत अभियान में लगे वाहनों की कार्य प्रगति की रिपोर्ट नियमित रूप से लें।
उन्होंने यूआईटी सचिव एवं नगर निगम आयुक्त से कहा कि पेराफेरी के गॉवों की जनसंख्या को शहरी सीमा में जो$डते हुए जनसंख्या के आंकडे परिवहन विभाग को उपलब्ध कराएं। आय$ड में चल रहे सीवरेज कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि वे वर्षा ऋतु से पूर्व नालों की सफाई करवाले तथा बन्द स्ट्रीट लाइटों को तत्काल चालु करवायें। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने जिले में बिजली उपलब्धता की समीक्षा के दौरान बताया कि विद्युत सप्लाई सामान्य है तथा 33 केवी जीएसएस की स्थापना सहित कई महत्वपूर्ण कार्यो की टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खाद्य वितरण की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने रसद अधिकारी से कहा कि वे त्रुटिपूर्ण राशन कार्डो का वितरण न कर उपभोक्ताओं को छपे हुए प्रपत्र उपलब्ध करवाये ताकि वे मौके पर ही सही जानकारी अंकित कर सके।
इसके अलावा बैठक में नरेगा श्रमिकों को भुगतान, मार्बल स्लरी के निस्तारण, पेंशनरों को भुगतान एवं भौतिक सत्यापन आदि पर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मो.यासीन पठान ने गत बैठक की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में यूआईटी सचिव, नगर निगम आयुक्त, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी, जिला रसद अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal