जिला कलक्टर अपने-अपने जिलों की कार्ययोजना तैयार करें – संभागीय आयुक्त
उदयपुर जिले की तर्ज पर उदयपुर संभाग के सभी जिले और झालावाड व बारां में भी प्रोजेक्ट उत्कर्ष और हरित धारा योजनाओं के अभिनव प्रयोग होंगे।
उदयपुर जिले की तर्ज पर उदयपुर संभाग के सभी जिले और झालावाड व बारां में भी प्रोजेक्ट उत्कर्ष और हरित धारा योजनाओं के अभिनव प्रयोग होंगे।
संभागीय आयुक्त श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में संभागीय आयुक्त ने सभी कलक्टर्स, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं शिक्षाधिकारियों की बैठक लेकर इन योजनाओं को अपने जिले में लागू करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मनरेगा से जुडी इस महती योजना को अन्य जिलों में लागू करने के लिए सभी कलक्टर्स तैयारी करें जहॉ वित्तीय प्रावधानों की आवश्यकता होगी उसे जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग पूरा करेगा। संभागीय आयुक्त ने बताया कि सब्जी उत्पादकों को बीज के साथ-साथ कीटनाशक उपलब्ध कराने का भी प्रावधान किया जायेगा।
उदयपुर जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि ”हरित धारा” को जिले के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मनरेगा के तहत लागू किया गया है जिसमें जिले के 5000 कृषकों को उन्नत बीज प्रदान किये गये हैं जो राष्ट्रीय बीज निगम हैदराबाद से मंगवाये गये है। इससे किसानों को आर्थिक तौर पर सशक्तिकरण का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में प्रोजेक्ट के तहत सिंचाई स्रोतों, नहरों का सुदृ$ढीकरण, भूमि समतलीकरण सहित सब्जी बीज वितरण आदि कार्य करवाये जा रहे हंै। जिले में करीब 60 करो$ड के सिंचाई कार्य हाथ में लिए गए है।
इसी प्रकार जिले के 12 विद्यालयों में आरंभ हुए प्रोजेक्ट उत्कर्ष की सफलता को देखते हुए इसे संभाग एवं बारां व झालावा$ड आदि जिलों में लागू करने का निर्णय किया गया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि उत्कर्ष में ”डाइट सेट अप” को महत्वपूर्ण केन्द्र बनाते हुए कहा कि कलक्टर्स आरंभिक तौर पर कम संख्या में स्कूलों का चयन करें तथा कम्प्यूटर बेस्ट लर्निंग सिस्टम को वृहद् स्तर पर लागू करने के लिए जिलाधिकारियों से मिलकर प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि जिले में वर्तमान में जिले के 80 विद्यालयों को ऑनलाइन/ ऑफलाइन आधारित क्विज बेस्ट लर्निंग सिस्टम से जो$डा जा चुका है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर लेब को स्मार्ट क्लास में बदलकर यह पद्घति छात्र-छात्राएं खूब पसन्द कर रहे हंै और नवीनतम ज्ञान की ओर अग्रसर हो रहे हंै। इससे सबसे महत्वपूर्ण बात पाठ्यक्रम अनुसार एक्सरसाइज से बच्चे में निपुणता का संचार होना है।
बैठक में सभी कलक्टर्स ने दोनो नवाचारों की क्रियान्विति बाबत विस्तार से जानकारी ली। बैठक में जिला कलक्टर के.सी.वर्मा (राजसमन्द), के.बी.गुप्ता (बांसवा$डा), वेद प्रकाश (चित्तौडगढ), रतन लाहोटी (प्रतापगढ), इन्द्रजीत सिंह (डूंगरपुर), बिष्णु चरण मलिक (झालावाड), अति. संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, सभी जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता (नरेगा), उद्यान विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal