रोटरी क्लब उदय द्वारा डिस्ट्रिक्ट इन्टरेक्ट इन्टरसिटी मीट का आयोजन


रोटरी क्लब उदय द्वारा डिस्ट्रिक्ट इन्टरेक्ट इन्टरसिटी मीट का आयोजन

इन्टरेक्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अर्चना सुराणा ने कहा कि यदि विद्यालय स्तर पर ही बच्चों में पीडि़त मानव के प्रति व जनहित में किये जाने वाले सेवा कार्यो का बीजारोपण कर दिया जाए तो उसमें न केवल नेतृत्व क्षमता वरन् आत्म विकास का भी उद्भव होता है और उसमें सेवा करने की भावना भी जागृत होती है।

 
बच्चों में बाल्यकाल से हो सेवा का बीजारोपण रोटरी क्लब उदय द्वारा डिस्ट्रिक्ट इन्टरेक्ट इन्टरसिटी मीट का आयोजन

इन्टरेक्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अर्चना सुराणा ने कहा कि यदि विद्यालय स्तर पर ही बच्चों में पीडि़त मानव के प्रति व जनहित में किये जाने वाले सेवा कार्यो का बीजारोपण कर दिया जाए तो उसमें न केवल नेतृत्व क्षमता वरन् आत्म विकास का भी उद्भव होता है और उसमें सेवा करने की भावना भी जागृत होती है।

वे आज रोटरी क्लब उदय द्वारा आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आयोजित एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट इटरेक्ट इन्टरसिटी मीट ‘केलिडो स्कोप-2014Ó के आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थी।

रोटरी क्लब उदय द्वारा डिस्ट्रिक्ट इन्टरेक्ट इन्टरसिटी मीट का आयोजन

उन्होनें कहा कि विश्व भर में 110 देशों में ढाई लाख से अचिक बच्चें इन्टरेक्ट क्लब के सदस्य है। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय सेवा की भावना इन बच्चों में बचपन से ही इन्न्टरेक्ट क्लब के माध्यम से पैदा करती है। इस मीट में कक्षा 10 से 12 तक के डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व प्रान्तपाल समाज सेवा करने की प्रथम सीढ़ी इन्टरेक्ट क्लब ही है। इसके जरीये बाल्यकाल से ही बच्चों में गरीबों के प्रति हमदर्द की भावना का विकास होता है।

रोटरी क्लब उदय द्वारा डिस्ट्रिक्ट इन्टरेक्ट इन्टरसिटी मीट का आयोजन

सहायक प्रान्तपाल निधि सक्सेना ने कहा कि बच्चों में बाल्यकाल से ही इस प्रकार की विचारधारा का विकास किया जाता है ताकि उनमें युग को बदलने की क्षमता विकसित हो सके।

क्लब अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने कहा कि इन्टरेक्ट क्लब के माध्यम से जुड़ कर सेवार्थी वैश्विक सतर पर ढाई लाख सदस्यों से जुड़ कर उनके द्वारा की जाने वाली सेवा के बारें में जानकारी हासिल करता है। मीट में बच्चों को सामाजिक बदलाव के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई। अन्त में सचिव उमेश असावा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags