जिला निर्वाचन अधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा


जिला निर्वाचन अधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उदयपुर नगर निगम के लिए फतह स्कूल में होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उदयपुर नगर निगम के लिए फतह स्कूल में होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।

नगरपालिका आमचुनाव 2014 के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। रिटर्निंग ऑफिसर (एडीएम सिटी) छोगाराम देवासी एवं पुलिस प्रशासन ने सोमवार को गणना स्थल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

देवासी ने बताया कि 55 वार्डो के मतों की गणना का कार्य मंगलवार ठीक 8 बजे आरंभ होगा। इसके लिए पांच कक्ष नियत किये गये है। प्रत्येक कक्ष में 11 वार्डों की गणना होगी।

उदयपुर नगर निगम के 55 वार्डों में कुल 173 अभ्यर्थी के नाम का फैसला मतगणना के बाद होगा। मतगणना स्थल पर प्रवेश व्यवस्था के तहत पार्टी एवं अभ्यर्थियों की ओर से नियुक्त काउन्टिंग एजेंट्स (मतगणना अभिकर्ता ) फतह स्कूल के सूरजपोल छोर वाले द्वार से जबकि मतगणना कार्य व्यवस्थाओं से जुड़े कर्मचारीगण मुख्यद्वार से प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना स्थल पर पार्किग का कोई प्रावधान नहीं होगा। अतः गणना अभिकर्ता एवं अभ्यर्थी अपना वाहन लेकर गणना स्थल पर नहीं आएंगे।

मतगणना स्थल के पीछे के भाग में विभिन्न दलों के अभिकर्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर किसी भी स्थिति में मोबाइल नहीं ले जाए जा सकेंगे। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता आर.सी.मेहता एवं बंगालीराम सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे दिन मौजूद रहकर गणना व्यवस्था का दायित्व निभाया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags