उदयपुर में जिला रोजगार शिविर 10 दिसम्बर को


उदयपुर में जिला रोजगार शिविर 10 दिसम्बर को

सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय द्वारा कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर गुरुवार 10 दिसंबर को राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

 

उदयपुर में जिला रोजगार शिविर 10 दिसम्बर को

सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय द्वारा कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर गुरुवार 10 दिसंबर को राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। शिविर के आयोजन की पूर्व तैयारी के लिए जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में शिविर को वृहद स्तर पर लगाने का निर्णय लिया गया।

जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि शिविर को प्रभावी बनाने तथा अधिकाधिक बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के लिए व्यापक प्रचार.प्रसार करें और अधिकाधिक नियोक्ताओं से रिक्तियां प्राप्त कर बेराजगारों की भर्ती करवाएं और युवाओं को बेहतर भविष्य उपलब्ध कराएं।

बैठक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार बोराए राजस्थान कौशल आजीविका विकास के डीएम आशीष अजमेराए जिला उद्योग केन्द्र डीआईओ भगवान दासए ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान के अनिल खण्डेलवाल एवं संस्थान के एडवाईजर ऋषभकुमार बोल्या च आरसेटी के शरद माथुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक प्रेमाराम ने बताया कि शिविर में 80 विभिन्न निजी कम्पनियोंध्संस्थानों आदि को कार्मिकों की भर्ती के लिए पत्र मय रिक्ति मांग पत्र व 4000 पंजीकृत बेरोजगार आशार्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया है।

मार्गदर्शक बैंक अधिकारी मुकुल भट्ट ने बताया कि शिविर स्थल पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की स्टॉल लगाकर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ‘आईटीआई’ के प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान द्वारा अप्रेन्टीशिप योजनाओं के लिए स्टॉल लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नवम्बर माह में होण्डा कंपनी एवं मारुति कंपनी द्वारा कैम्पस भर्ती शिविरों का आयोजन उपलब्धिदायी रहा। राजस्थान आजीविका कौशल विकास योजना के जिला प्रबन्धक ने बताया कि शिविर में लघु अवधि के स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags