उदयपुर, 24 जनवरी 2020 । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले भर में विविध आयोजन हुए। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रविन्द्र कुमार माहेश्वरी के निर्देशों के क्रम में जिले भर में शिक्षा का अधिकार विषय पर प्रभात फेरियों, कार्यक्रमो, शिविरो का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण सचिव श्रीमती रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि फतहसागर पाल पर प्रभात फैरी एवं पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लीगल लिटरेसी क्लब की छात्र-छात्राएं, आसरा विकास संस्थान, प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय, विकलांग कल्याण समिति, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तीतरडी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकरी, राजकीय बालिका विद्य़ालय देवाली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाली, मूक बधिर विद्यालय, मोहनलाल सुखाडिया विधि महाविद्यालय, भूपाल नोबल्स, अनुष्का, सिंघानिया, पेसिफिक विधि महावि़द्यालय के विधि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर केन्द्रीय कारागृह उदयपुर के सजायाब बंदियों ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय पर अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी। प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालयों के बच्चों द्वारा बेटियों पर हो रहे अपराधों से बचने के उपाय नुक्कड नाटक के माध्यम से बताए। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जनजाती बालिकाओं को मंचासीन अतिथिगण द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।
फतहसागर पाल पर कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार माहेश्वरी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर, श्रीमती विनिता ठाकुर आई.जी.उदयपुर, श्रीमती चेतना भाटी उपाधीक्षक एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण मंचासीन रहे। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर बनाए।
उदयपुर मुख्यालय पर गांधी ग्राउण्ड से एनसीसी भारत स्काउट गाइड, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, स्वंयसेवी संस्थाओं, निजी एवं सरकारी स्कूलों के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झण्डी उदयपुर मुख्यालय के न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा दी गई।
जिले के स्कूलों में संचालित लीगल लीट्रेसी क्लब, समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालय एवं महिला जागृति मंच द्वारा बालिकाओं को जागरूक करने हेतु हेप्पी होम स्कूल प्रतापनगर में प्रभात फैरी, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर थैलीसिमिया रोग के लक्षण एवं बचाव के उपाय भी बताए गए। इस अवसर पर उदयपुर मुख्यालय सहित तालुका मावली, वल्लभनगर, भीण्डर, कानोड, सराडा, सलूम्बर, खेरवाडा, झाडोल, गोगुन्दा कोटड़ा मे भी आयोजन हुए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal