geetanjali-udaipurtimes

जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से आयोजित 64वीं जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता महिला एंव पुरुष वर्ग का आज एम बी ग्राउंड में उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 18 टीमों ने भाग ले रही है, जिसमें 12 टीम पुरुष वर्ग और 6 टीम महिला वर्ग की है।

 | 
जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से आयोजित 64वीं जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता महिला एंव पुरुष वर्ग का आज एम बी ग्राउंड में उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 18 टीमों ने भाग ले रही है, जिसमें 12 टीम पुरुष वर्ग और 6 टीम महिला वर्ग की है।

आयोजन सचिव जगदीश पांडे ने बताया कि जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आज 24 लीग मैच हुए, जिसमें 8 मैच फ़तेह स्कूल ग्राउंड में और 4 मैच महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुए।

आज पुरुष वर्ग लीग मैचे ख़त्म हो गये हैं और कल से महिला वर्ग के बास्केटबॉल मैच की शुरुआत होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal