जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित
माध्यमिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौर में आज शहर के राजकीय विद्यालयों में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के राजकीय विद्यालयों के चुनित विद्यार्थियों ने भाग लिया।
माध्यमिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौर में आज शहर के राजकीय विद्यालयों में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के राजकीय विद्यालयों के चुनित विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रथम समूह में चार दिवसीय प्रतियोगिताओ में आज हैण्ड बॉल (बाल विद्या मंदिर,झालोड़), हॉकी (राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मावली), जुडो/कुश्ती (रा.बा.उच्च.मा.विद्यालय,अम्बामाता), जिम्नास्टिक (रा.बा.उच्च माध्यमिक विद्यालय,कस्तूरबा) खेल हुए, इन प्रतियोगिताओं का समापन 6 अगस्त को होगा।
द्वितीय समूह खेलो के उदघाटन में कल क्रिकेट (पुलिस लाइन विद्यालय), तीरंदाज (राजकीय विद्यालय नाई), कबड्डी/खो-खो; (रा.बा.विद्यालय ऋषभदेव) होंगे।
खेलकूद परिवेक्षक लाल चन्द्र मेनारिया ने बताया कि, काफी दूर-दूर के विद्यालयों ने आकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया है और इस प्रतियागिता में जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उदयपुर जिले की टीम में शामिल किया जाएगा।
टूर्नामेंट कराने में अति है परेशानी
मेनारिया ने बताया की, “निदेशालय बीकानेर के आदेशानुसार प्रत्येक प्रतियोगी जनरल के 5रु, एसटी एससी ओबीसी के 2रु देना अनिवार्य है, लेकिन कुछ विद्यालयों से राशी आती है और कुछ से नहीं और जमा फंड की 60 प्रतिशत राशी मे से जिला शिक्षा अधिकारी को जमा करानी पड़ती है”।
इस कारण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बाहर से आए हुए प्रत्येक छात्र को 70रु और स्थानीय छात्र को 30रु देना हमारे लिए परेशानी का कारण बन गया है। स्कुल की फीस और दान दाताओ के भरोसे हम मैनेज करते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal