जिला स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन
विशाखा महिला शिक्षा एवं शोध समिति तथा यू.एन.एफ.पी.ए. के संयुक्त तत्वावधान में किशोरी पहल परियोजना के तहत जिला स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला परिषद सभागार में हुआ जिसमें किशोरी पहल परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपुर्वक विचार विमर्श किया गया।
विशाखा महिला शिक्षा एवं शोध समिति तथा यू.एन.एफ.पी.ए. के संयुक्त तत्वावधान में किशोरी पहल परियोजना के तहत जिला स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला परिषद सभागार में हुआ जिसमें किशोरी पहल परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपुर्वक विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में परियोजना की प्रोग्राम मैनेजर बृन्दा शर्मा ने विशाखा संस्था और परियोजना का परिचय देते हुए विगत एक वर्ष में संस्था द्वारा किये गये महिला सबलीकरण को लेकर किये गये कार्यों का ब्यौरा दिया। उसके पश्चात् यू.एन.एफ.पी.ए. की प्रतिनिधि दिव्या ने किशोरी पहल परियोजना यू.एन.एफ.पी.ए. तथा सबला कार्यक्रम के बीच तालमेल की आवश्यकता को समझाया। उन्होंने जिला विभागों से परियोजना के विभिन्न प्रकारों व पहलुओं पर विस्तार पुर्वक चर्चा की।
इस मौके पर डॉ. रमेश शर्मा ने स्थानीय योजना से कुपोषण को कैसे दुर किया जावे और टीटी बुस्टर किशोरियों के लिए कितना जरूरी है इस पर जानकारी दी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती रश्मि कोशिक ने सभी विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं की आपसी तालमेल व साझा प्रयास पर बल दिया। बैठक में आर.सी.एच.ओ. डॉ. रमेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महिला बाल विकास से जय सिंह भाटी, डॉ. रागिनी अग्रवाल, रश्मि यू.एन.एफ.पी.ए. से दिव्या, आजीविका से आभा मिश्रा, जतन संस्था से ओमप्रकाश व ललिता वैष्णव, आस्था से पवन तथा विशाखा संस्था से नरेन्द्र, रमेश, शिल्पा, कांता, यश आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रबन्ध इकाई की ओर प्रवीण कुमार सिन्हा ने सभी का आभार जताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal