जिला स्तरीय किसान मेला सम्पन्न
विधा भवन कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव के श्री संजय धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) का जिला स्तरीय किसान मेला शनिवार को केन्द्र, बड़गांव पर आयोजित किया गया। मेले में जिले भर के लगभग 2000 कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रियाज़ तहसीन, अध्यक्ष विधा भवन सोसायटी ने की जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
विधा भवन कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव के श्री संजय धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) का जिला स्तरीय किसान मेला शनिवार को केन्द्र, बड़गांव पर आयोजित किया गया। मेले में जिले भर के लगभग 2000 कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रियाज़ तहसीन, अध्यक्ष विधा भवन सोसायटी ने की जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मधु मेहता, जिला प्रमुख उदयपुर थी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री लक्ष्मी नारायण पण्डया पूर्व जिला उपप्रमुख, डा. युद्धवीर सिंह क्षेत्रिय परियोजना निदेशक, जोधपुर, श्रीमती मणी बेन नेता प्रतिपक्ष जिला परिषद, श्री भगवानलाल गमेती जिला परिषद सदस्य, श्रीमती मीरादेवी, श्रीमती धुलीदेवी एवं प्रधान कोटड़ा पंचायत समिति, श्रीमती गवरी देवी गरासिया भी उपसिथत थी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में परियोजना निदेशक आत्मा श्री रमेशचन्द्र आमेटा द्वारा स्वागत उदबोधन एवं आत्मा अंतर्गत क्रियानिवत की जा रही गतिविधियों की रूपरेखा एवं किसान मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। उपनिदेशक कृषि (वि.) श्री रमेश जारोली ने विभाग द्वारा कृषक हित में चलायी जा रही गतिविधियों से अधिकाधिक लाभ लेते हुए उत्पादकता वृद्धि में सार्थक सहभागिता का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों के रूप में विधा भवन कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विश्वविधालय के कृषि वैज्ञानिकों डा. वार्इ.सी.भ, डा.आर.ए.कौशिक, डा. ए.एस.जोधा, मोती सिंह राठौड़ एवं श्री वी.के.धुपिया द्वारा विभिन्न विषयों पर सारगर्भित तकनीकी जानकारी दी गयी एवं कृषकों की जागरूकता परखने हेतु बतार्इ गयी जानकारी मे से प्रश्न भी पूछे गये सही उत्तर देने वाले कृषकों को पुरूस्कृत किया गया। कृषक समुदाय को डा. युद्ध वीर सिंह, श्रीमती मणी बेन पटेल, श्री लक्ष्मी नारायण पण्डया, श्री भगवानलाल गमेती ने भी संबोधित किया एवं एकमत से आव्हान किया की विभाग द्वारा बतार्इ जा रही तकनीकों को कृषक भार्इ अपने खेतो पर काम में लेवे तभी इस प्रकार के कार्यक्रमों की सार्थकता सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रियाज़ तहसीन ने अपने उदबोधन में कृषि विज्ञान केन्द्र की अवधारणा के केन्द्र मेवाड़ बताते हुए कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा कृषक हित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिशिचत करने का आव्हान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथी श्रीमती मधु मेहता ने अपने उदबोधन में कृषकों को नवीनतम तकनीक का समावेश अपने पास उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप करते हुए कृषि को लाभकारी व अर्थोपाजन मे सहायक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। मेले के दौरान फसल नमूना प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम व द्वित्तीय स्थान पर रहे कृषकों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कृषि से जुडे विभिन्न व्यवसायो यथा बीज कम्पनीयों, उर्वरक कम्पनीयो, कृषि यंत्र, कुक्कुट पालन मूल्य संवर्धन संबंधी उपक्रमों द्वारा प्रदशर्नी लगायी गयी। कार्यक्रम के संचालन श्री पुरूषोत्तम लाल भ, सहायक निदेशक कृषि, सलूम्बर ने किया। कार्यक्रम में भारतीय लोक कला मंडल के कलाकारों द्वारा लोक गाथा के माध्यम से कृषि की नवीनतम तकनीको को अपनाने के बारे में संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में डा. आनन्द सिंह जोधा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के सभी को को धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal