जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह का आयोजन


जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह का आयोजन

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह शनिवार को सुबह 11 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी सभागार में आयोजित किया जाएगा।

 

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह शनिवार को सुबह 11 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक प्रथम) भरत मेहता ने बताया कि इस समारोह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जिले की 1013 छात्राओं को प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

उन्होेंने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के तहत दसवीं की बालिका को 75 हजार रुपये एवं कक्षा बारहवीं की बालिका को 1 लाख रुपये का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। इंदिरा प्रियदर्शनी के तहत जिले में कक्षा दसवीं की 6 एवं बारहवीं की 7 बालिकाओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

गार्गी पुरस्कार इस वर्ष कक्षा दसवीं की 370 बालिकाओं द्वारा 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त, करने पर गार्गी पुरस्कार के रूप में तीन हजार रुपये का चेक एवं बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार जिन बालिकाओं को गत वर्ष गार्गी पुरस्कार की राशि दी गई उनके वर्तमान में कक्षा बारहवीं में नियमित अध्ययनरत रहने पर द्वितीय किश्त के रूप में तीन हजार रुपये का चेक वितरित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत जिन बालिकाओं ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित बोर्ड की कक्षा बारहवीं कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये है उन्हें पांच हजार रुपये का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। इस वर्ष कक्षा बारहवीं में कला वर्ग में 101, वाणिज्य में 162 एवं विज्ञान वर्ग मे 110 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन योजनान्तर्गत पांच हजार रुपये के चेक वितरित किये जायेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त बालिकाओं को 24 जनवरी को सुबह 9 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी उदयपुर में पुरस्कार राशि प्राप्त करने के लिए उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन बालिकाओं ने गार्गी/बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार का आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को जमा नहीं कराया है, वे बालिकाएं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आयोजन स्थल पर लेकर उपस्थित होवेें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags