जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार लेपटाॅप एवं स्कूटी वितरण समारोह आयोजित
जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार, लेपटाॅप एवं स्कूटी वितरण समारोह गुरुवार को शहर के आयड़ स्थित ए-व
जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार, लेपटाॅप एवं स्कूटी वितरण समारोह गुरुवार को शहर के आयड़ स्थित ए-वन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल व विशिष्ठ अतिथि नगर विकास प्रन्यास के चेयरमेन रवीन्द्र श्रीमाली थे। अध्यक्षता जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने की। समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक शिवजी गौड भी बतौर अतिथि मौजूद थे।
जिला शिक्षा अधिकारी नरेशचन्द्र डांगी ने बताया कि समारोह मे सामान्य वर्ग की 31 बालिकाओं को स्कूटियां प्रदान की गई साथ ही बालिकाओं को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की ओर से प्रमाण पत्र एवं मुख्यमंत्री की तरफ से बधाई संदेश भी दिया गया। साथ ही कक्षा 12वीं की पद्माक्षी पुरस्कार वाली 6 बालिकाओं को एक लाख रुपये एवं स्कूटी प्रदान की गई। कक्षा आठवीं की बालिकाओं को 40,000 रुपये दसवी की बालिकाओं को 75000 रुपये सीधे ही बालिकाओं के बैंक खाते में बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर द्वारा ट्रान्सफर किये जाएंगे। इसी प्रकार समारोह में 51 बालिकाओं को लेपटाॅप भी वितरित किये गये। शेष पात्र विद्यार्थियों को लेपटाॅप सोमवार 8 अक्टूबर को रा.फतह उमावि में वितरित किये जाएंगें
जिला मुख्यालय पर गार्गी पुरस्कार के रुप में 256 कक्षा दसवीं की बालिकाओं तथा कक्षा 12वीं की 444 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार के रुप में कक्षा 10वीं की प्रत्येक बालिका को 3000 रुपये एवं कक्षा 12 वीं की बालिकाओं को 5000 रुपये के चेक तथा प्रमाण पत्र एवं मुख्यमंत्री की तरफ से बधाई संदेश वितरित किये गये।
ए-वन सीनियर सैकण्डरी स्कूल के निदेशक डाॅ. एम.एल. चंगवाल ने मुख्य अतिथियो का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन श्री ललित कुमार दक व श्रीमती कपिला कंठालिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन आसमा बेगम एवं अरमोहिन्दम सिंह पुरी द्वारा किया गया।
राउमावि बड़गांव में ब्लाॅक स्तरीय समारोह
इसी क्रम में शहर के राउमावि बड़ंगाव में ब्लाॅक स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह मनाया गया। समारोह में अतिथि प्रथम मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश आमेटा, बीईओ विनोद सनाढ्य सहित बसंतीलाल श्रीमाली, विद्यालय स्टाफ एवं वि़द्यार्थी मौजूद रहे। संस्था प्रधान सीमा आमेटा ने बताया कि समारोह में कक्षा 10 के 137 एवं कक्षा 12 की 42 छात्राओं को पुरस्कार राशि के चैक प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कन्हैयालाल सुथार ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal