जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का समापन
जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड की दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन बुधवार को शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक, भूपेन्द्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा श्रीमती उमा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड की दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन बुधवार को शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक, भूपेन्द्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा श्रीमती उमा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
प्रदर्शनी संयोजक कमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे दिन विषय.विशेषज्ञों द्वारा 10 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। इनमें राजकीय विशिष्ठ माध्यमिक विद्यालयए रेजीडेंसी की सुश्री कीर्ति साहूए राउमाविए लोयरा से सुश्री कान्ता गमेती, राबाउमावि आयड़ से सुश्री दीक्षा पालीवाल, राउमावि सविनाखेड़ा से पंकज सालवी, रामावि बड़गांव, भीण्डर नक्षत्रमल जटियाए राबामावि कस्तूरबा से सुश्री शाहीनए रामावि सिंहाड़ा से सुश्री लविशा सुथार, राउमावि बरोडि़या से नरपत सिंह राणावत, राउमावि लोयरा से रोहित डांगी तथा राउमावि चंदेसरा से सुश्री नेहा जैन शामिल है।
उन्होंने बताया कि ये चयनित बाल वैज्ञानिकों को आगामी 18.19 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। श्री जैन ने इन चयनित बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वीरेन्द्र पंचोलीए कुंदनमल पोखरणाए प्राचार्य श्रीमती मधु शर्मा सहित गणमान्य अतिथि मौजूद रहें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal