जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी गुरुवार को
उदयपुर, 23 नवंबर/राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के जिला परियोजना कार्यालय उदयपुर की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में गुरुवार 26 नवंबर को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा 9 से 10 तथा कक्षा 11 से 12 तक दो पृथक […]
उदयपुर, 23 नवंबर/राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के जिला परियोजना कार्यालय उदयपुर की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में गुरुवार 26 नवंबर को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा 9 से 10 तथा कक्षा 11 से 12 तक दो पृथक समूह में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, क्विज एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग का विषय ‘‘रक्तदान में समाज की भूमिका व महत्व‘‘ एवं सीनियर वर्ग का विषय ‘‘अंगदान- मानवता की सेवा‘‘ तथा समय सीमा 1500 शब्द होगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2000 रुपये, द्वितीय 1500 रुपये तथा तृतीय 1000 रुपये रखा गया है एवं प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal