जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
पालीवाल नवयुवक मण्डल उदयपुर की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज उद्घाटन समारोह के साथ स्थानीय एम.बी. ए. मैदान पर प्रातः 11 बजे हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दरियावसिंह चुण्डावत, चैयरमेन स्पोटर्स बोर्ड मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद जी पालीवाल अधिष्ठाता लॉ-कॉलेज, डॉ. राकेश पुरोहित, गौरीशंकर पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, मोहनशंकर पालीवाल थे।
पालीवाल नवयुवक मण्डल उदयपुर की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज उद्घाटन समारोह के साथ स्थानीय एम.बी. ए. मैदान पर प्रातः 11 बजे हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दरियावसिंह चुण्डावत, चैयरमेन स्पोटर्स बोर्ड मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद जी पालीवाल अधिष्ठाता लॉ-कॉलेज, डॉ. राकेश पुरोहित, गौरीशंकर पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, मोहनशंकर पालीवाल थे।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर आज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दरियावसिंह चुण्डावत ने बेट से शॉट लगाकर किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान स्थितियों में युवाओं द्वारा खेल के प्रति उनके कम होते रूझान से युवाओं के व्यक्तित्व एवं शारीरिक विकास पर प्रतिकुल प्रभाव देखने को मिल रहा हैं। इसलिए युवाओं को खेलों के प्रति अपना रूझान बढ़ाना होगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. आनंद जी पालीवाल ने उपस्थित समाज बंधुओं को सम्बोधित करते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व एवं उनके जीवन पर होने वाले प्रभावों को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी पूर्ण महत्व देना चाहिए।
नवयुवक मण्डल के खेलमंत्री कुशाग्र पालीवाल ने इस अवसर पर आगामी 6 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता का विस्तृत ब्यौरा दिया। इस वर्ष क्रिकेट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। वह साथ ही बच्चों की प्रतियोगिता आगामी 27 व 28 दिसम्बर को मैदान पर ही आयोजित होगी, 26 दिसम्बर तक प्रविष्टियां जमा करवा दें।
क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच भूपेन्द्र राज क्लब एंव चारभुजा साकरोदा के बीच खेला गया; जिसमें भूपेन्द्र राज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाये। इसके जवाब में चारभुजा साकरोदा 101 रन ही बना पायी, भूपेन्द्र राज क्लब 59 रनों से विजयी रहा। इसके मैन ऑफ दि मैच प्रकाश पालीवाल रहे।
द्वितीय मैच लखावली क्लब एंव अरावली क्लब के बीच खेला गया; इसमें लखावली क्लब ने 151 रन बनाये, इसमें कपिल पालीवाल ने 60 रन बनाये इसके जवाब में अरावली क्लब 78 रन ही बना सका, इसमें लखावली क्लब 73 रन से विजय हुआ। इसके मैन ऑफ दि मैच गजेन्द्र पालीवाल रहे।
कार्यक्रम का संचालन नवयुवक मण्डल के संयुक्त मंत्री विष्णुशंकर पालीवाल ने किया एवं धन्यवाद सांस्कृतिक मंत्री धीरज पालीवाल ने दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal