जिला स्तरीय खेलो-इण्डिया खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का समापन
भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जयपुर व क्षैत्रिय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय खेलो इण्डिया खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को फाईनल मैचो के साथ हुआ।
भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जयपुर व क्षैत्रिय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय खेलो इण्डिया खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को फाईनल मैचो के साथ हुआ।
समारोह मे मुख्य अतिथि उप सभापति लोकेश द्विवेदी थे जबकि अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बुनकर ने की। इस अवसर पर देवेन्द्र जावलिया व धुलचन्द डामोर भी बतौर अतिथि मौजूद थे।
जिला खेल अधिकारी ललितसिंह झाला ने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को प्रतिभाागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। अतिथियों ने खिलाडि़यों की हौसला अफजाई करते हुए ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर क्षैत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त प्रशिक्षक उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन हॉकी प्रशिक्षक शकील हुसैन एवं अतिथियो का स्वागत एवं स्मृति चिन्ह क्रिकेट प्रशिक्षक दिलीप भण्डारी ने दिये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal