जिला शोतोकान कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट सम्पन्न


जिला शोतोकान कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट सम्पन्न

उदयपुर जिला शोतोकान कराटे एसोसिएशन द्वारा उदयपुर के अभिनव स्कूल गायरियावास स्थित आर सी के के मार्शल आर्ट्स एकेडमी में हाल ही दिनांक 1 जुलाई, रविवार को छठे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के सचिव शान्दाई पंकज चौधरी ने बताया कि बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट द्वारा 41 छात्रों ने बेल्ट प्राप्त किये

 
जिला शोतोकान कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट सम्पन्न

उदयपुर जिला शोतोकान कराटे एसोसिएशन द्वारा उदयपुर के अभिनव स्कूल गायरियावास स्थित आर सी के के मार्शल आर्ट्स एकेडमी में हाल ही दिनांक 1 जुलाई, रविवार को छठे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया।

एसोसिएशन के सचिव शान्दाई पंकज चौधरी ने बताया कि बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट द्वारा 41 छात्रों ने बेल्ट प्राप्त किये। बेल्ट टेस्ट में अथर्व अग्रवाल, जैशनव अग्रवाल, वरूण गमेती, प्राची श्रीमाली, भव्य श्रीमाली, धोनित विजयवर्गीय, हार्दिक जाॅंगिड, तुषार मेनारिया, जगन गुर्जर, मोहित गुर्जर, कनिष्क अहारी, हर्षित गुर्जर, युगान्त अग्रवाल, प्रेक्षा कोठारी, मनन गुर्जर, काजल अजमेरा, प्रिया चौधरी, हिया टेलर, अंजली बडाला, मिहिर गुर्जर व मयंक बिलोलिया ने येलो बेल्ट, खुश गोराणा, दिव्यांक मेनारिया, खुशी अग्रवाल, भवी शर्मा, संजय मीणा, पार्थ अग्रवाल, पूर्वा श्रीमाली, अभिषेक डामोर, गर्व परिहार व गिनिका सुहालका ने आॅरेन्ज बेल्ट, पार्थ गोयल, हर्षिता गोयल, हितेन सिंह थापा व सुजल मेघवाल ने ग्रीन बेल्ट, विशेष वसीटा, हर्षी जैन, चार्वी अग्रवाल, छन्दिक रावल, निधि चौधरी व ताश्री मेनारिया ने ब्लू बेल्ट प्राप्त किये। बेल्ट टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पार्थ गोयल का रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal