आधारकार्ड को लेकर संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक


आधारकार्ड को लेकर संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक

भारत सरकार की डायरेक्ट केश ट्रांसफर योजना के तहत आधारकार्ड के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज जिला परिषद् सभागार में संभाग के आला अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से गहन प्रशिक्षण दिया गया।

 
आधारकार्ड को लेकर संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक

भारत सरकार की डायरेक्ट केश ट्रांसफर योजना के तहत आधारकार्ड के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज जिला परिषद् सभागार में संभाग के आला अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से गहन प्रशिक्षण दिया गया।

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी निदेशक जितेन्द्र वर्मा ने आधारकार्ड को लेकर की जा रही कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त जिला कलक्टर एन.के कोठारी एवं प्रतापगढ़ के गंगासहाय मीणा सहित संभाग के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों आदि ने अपने-अपने जिलों में चल रहे आधारकार्ड बनाने के शिविरों की जानकारी दी।

जितेन्द्र वर्मा ने अधिकारियो को बताया कि 1 अप्रेल से सभी राज्य कर्मचारियों के लिए आधार कार्ड आनिवार्य हो जाएगा।

आधारकार्ड को लेकर संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक

दिल्ली यूआईडीएआई वरिष्ठ विशेषज्ञ ने पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि बनाये जा रहे आधार कार्ड के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं में डायरेक्ट केश ट्रांसफर के तहत सबसीडी की राशि सीधे उनके खातों में स्थानान्तरित होगी।

उन्होंने बताया कि आधारकार्ड में दिये जा रहे निवास के प्रमाण पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के माध्यम से बायोमेट्रिक टेक्नालाजी के माध्यम से व्यवसायिक निवास का प्रमाण पत्र भी है। उन्होंने बताया कि बनाये जा रहे कार्ड सम्भवतः 3 माह की अवधि में सम्बन्धित व्यक्ति के आधारकार्ड में दिये गये पते अनुसार मूल आधारकार्ड पहुंच जाएँगे।

सीधे संवाद के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा आधारकार्ड बनाने को लेकर आ रही विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। इस अवसर पर बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ आदि जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags