संभागीय आयुक्त ने कार्यभार संभाला


संभागीय आयुक्त ने कार्यभार संभाला

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वैभव गालरिया ने बुधवार को उदयपुर के संभागीय आयुक्त एवं पदेन जनजाति क्षेत्रीय वि

 
संभागीय आयुक्त ने कार्यभार संभाला

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वैभव गालरिया ने बुधवार को उदयपुर के संभागीय आयुक्त एवं पदेन जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त का पदभार संभाल लिया। वे 1998 बैच के अधिकारी हैं।

गालरिया इससे पूर्व अजमेर, झालावाड एवं राजसमन्द के जिला कलक्टर, राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

गालरिया ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रमुखत: 60 दिवसीय कार्य योजना से जुडे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिये तथा अब तक की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने जनजाति उपयोजन क्षेत्र में रिक्त चल रहे परियोजना अधिकारी के पद पर तुरन्त संबंधित जिला कलक्टर के माध्यम से अतिरिक्त चार्ज दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी से संभाग की कानून व्यवस्था पर चर्चा की।

इस अवसर पर विभाग के समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags