संभाग स्तरीय 13 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी टाउनहाॅल में प्रारम्भ


संभाग स्तरीय 13 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी टाउनहाॅल में प्रारम्भ

राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर के संभाग कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र की ओर से संभाग आयोजित की जा रही स्तरीय 13 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आज से टाउनहाॅल में प्रारम्भ हुई। जिसका खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की वित्त सलाहकार एवं सचिव मंजू चाहर ने उद्घाटन किया। इस बार प्रदर्शनी में कुल 102 स्टालें लगी है।

 

संभाग स्तरीय 13 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी टाउनहाॅल में प्रारम्भ

राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर के संभाग कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र की ओर से संभाग आयोजित की जा रही स्तरीय 13 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आज से टाउनहाॅल में प्रारम्भ हुई। जिसका खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की वित्त सलाहकार एवं सचिव मंजू चाहर ने उद्घाटन किया। इस बार प्रदर्शनी में कुल 102 स्टालें लगी है।

इस अवसर पर चाहर ने कहा कि खादी संस्थाओं ने भी नित नयी डिजाईनों का समावेश करना प्रारम्भ कर दिया है जिस कारण खादी की बिक्री में वृद्धि होने लगी है और यह बुनकरों एवं खादी संस्थाओं के लिये शुभ संकेत है। समारोह में बोलते हुए राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ के मंत्री बनवारीलाल गौड ने कहा कि खादी ने अब गांवों में पुनः पैर पसारने प्रारम्भ कर दिये है जो सभी के लिये अच्छा है। बुनकरों के लिये सरकार द्वारा समय-समय पर प्रोत्साहन योजनायें बनायी जाती है जिससे उन्हें काफी लाभ पंहुचता है। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग मण्डल देवगड़ के वरिष्ठ सदस्य जीतमल कच्छारा ने भी समारोह को संबोधित किया।

प्रदर्शनी संयोजक एंव जिला उद्याग केन्द्र खादी के प्रकाशचन्द्र गौड ने कहा कि इस बार प्रदर्शनी में कुल 102 स्टाॅलें आंवटित की गई। जिसमें 40 खादी एवं 62 ग्रामोद्योग इकाईयों की है। प्रदर्शनी में राजस्थान के विभिन्न जिलों एवं गांवों व कस्बों से खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयाँ आयी है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

उन्होंने बताया कि खादी प्रदर्शनी में इस बार हर उम्र एवं हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए खादी निर्माण समितियां नये उत्पाद लायी है। जिसमें सूती खादी में कोटिंग व शर्टिंग,दरी, चद्दर, खेश, जाजम, रेजा सलवार सूट, दक्षिण भारत की सूती साड़ियां, पानीपत एवं टोंक की दरी फर्श, उनी खादी में जैसलमेर, बीकानेर, बाडमेर, आमेट, देवगढ़ के कम्बल, उदयपुर संभाग के मेरिनों, देशी कम्बल, जेन्ट्स शाॅल, कार्डिगन, सिल्क एवं पोलिस्टर खादी में रील्ड सिल्क, टसर पेपर सिल्क, सिल्क मूंगा बाफता, प्रिन्ट एवं बोर्डर सिल्क, रेशमी बोर्डर, प्लेन सिल्क, ग्रामोद्योग उत्पादों में दक्षिण भारत के जूट के पायदान, महिला मण्डल के उत्पाद, अचार, मसाले, पापड़, नमकीन, शेम्पू, अगरबत्ती, बांस के आकर्षक उत्पाद, हस्त शिल्प के उत्पाद, सर्दी की स्वास्थ्यवर्धक खुराक, कश्मीरी डॉयफ्रुइट्स सहित अनेक उत्पाद इस बार भी प्रदर्शनी में उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि खादी वस्त्र उत्पादों पर खादी ग्रामोद्योग आयोग, राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी संस्थाओं द्वारा 25 प्रतिशत तक छूट देय होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal