उदयपुर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर की ओर से संभाग कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संभाग स्तरीय 16 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 7 दिसम्बर से टाउनहाॅल में दोपहर साढ़े 3 बजे प्रारम्भ होगी। 6 दिसंबर को टाउनहाॅल में ही स्टाॅलों का आंवटन किया जायेगा।
प्रदर्शनी संयोजक गुलाब गरासिया ने बताया कि खादी प्रदर्शनी में सूती खादी में कोटिंग व शर्टिंग, दरी, चद्दर, खेस, जाजम, रेजा सलवार सूट, दक्षिण भारत की सूती साड़ियां, पानीपत एवं टोंक की दरी फर्श, उनी खादी में जैसलमेर, बीकानेर, बाडमेर, आमेट, देवगढ़ के कम्बल उपलब्ध होंगे।
उदयपुर संभाग के मेरिनों, देशी कम्बल, जेन्ट्स शाॅल, कार्डिगन,सिल्क एवं पोलिस्टर खादी में रील्ड सिल्क, टसर पेपर सिल्क, सिल्क मूंगा बाफता, प्रिन्ट एवं बोर्डर सिल्क, रशमी बोर्डर, प्लेन सिल्क उपलब्ध होंगी।
ग्रामोद्योग उत्पादों में दक्षिण भारत के जूट के पायदान, महिला मण्डल के उत्पाद, अचार, मसाले, पापड़, नमकीन, शेम्पू, अगरबत्ती, बांस के आकर्षक उत्पाद, हस्त शिल्प के उत्पाद, सर्दी की स्वास्थ्यवर्धक खुराक सहित अनेक उत्पाद इस बार भी प्रदर्शनी में उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि खादी वस्त्र उत्पादों पर खादी ग्रामोद्योग आयोग, राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी संस्थाओं द्वारा 25 प्रतिशत तक छूट देय होगी। मेले की तैयारियां अंतिम चरणों में है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal