संभाग स्तरीय परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


संभाग स्तरीय परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण क्रेन्द्र के तत्वावधान में बुधवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम में संभागीय स्तरीय परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमन्द, डूंगरपुर एवं उदयपुर जिलो के 300 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रस्सा कस्सी, रुमाल झपट्टा, तीरन्दाजी, कबड्डी एवं सितौलिया आदि का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुऐ प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

संभाग स्तरीय परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण क्रेन्द्र के तत्वावधान में बुधवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम में संभागीय स्तरीय परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमन्द, डूंगरपुर एवं उदयपुर जिलो के 300 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रस्सा कस्सी, रुमाल झपट्टा, तीरन्दाजी, कबड्डी एवं सितौलिया आदि का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुऐ प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

श्री झाला ने बताया कि प्रतियोगिता में जारी परिणामनुसार रस्सा कस्सी (बालक एवं बालिका दोनों वर्गों) में उदयपुर विजेता एवं बांसवाडा उपविजेता रहे। इसी प्रकार रूमाल झपट्टा (बालिका वर्ग) में उदयपुर विजेता एवं डूंगरपुर उपविजेता रहे। कुश्ती (60 कि.ग्रा से कम वर्ग) में चित्तौड़गढ़ के लोकेश गुर्जर विजेता व राजसमन्द के भावेश पालीवाल उपविजेता, कुश्ती (60 कि.ग्रा से अधिक वर्ग में ) राजसमन्द के चंदन चौधरी विजेता व चित्तौड़गढ़ के अजय प्रजापत उपविजेता रहे।

संभाग स्तरीय परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इसी प्रकार सितौलिया (बालिका वर्ग) में विजेता  चित्तौडगढ एवं उपविजेता बांसवाड़ा तथा (बालक वर्ग) में विजेता राजसमन्द एवं उपविजेता डूंगरपुर, तीरंदाजी 20मी एवं 40 मीटर (बालक वर्ग) में विजेता अभिषेक ननामा एवं उपविजेता मुकेश महेड़ा तथा तीरंदाजी 20मी (बालिका वर्ग) में बांसवाडा की चन्द्रिका विजेता एवं डूंगरपुर की सीमा रोत उपविजेता रही। तीरंदाजी 40मी (बालिका वर्ग) में डूंगरपुर की सीमा रोत विजेता एवं बांसवाड़ा की ऐश्वर्या डोडीयार उपविजेता रही।

संभाग स्तरीय परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिताओं का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी एवं उदयपुर खण्ड, सहकारी समितियांे के अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेन्द्र भट्ट के मुख्य आतिथ्य एवं डूंगरपुर के खेल अधिकारी महेश गौतम के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। प्रारंभ में जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने स्वागत एवं प्रतिवेदन उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन हॉकी प्रशिक्षक शकील हुसैन ने किया जबकि आभार क्रिकेट प्रशिक्षक दिलीप भण्डारी ने जताया। इस अवसर पर पेसिफिक विश्वविद्यालय के डॉ. जोगेन्द्र सिंह खंगारोत एवं डा. गजेन्द्र सिंह सरोहा भी मौजूद थे। संभाग स्तर पर विजेता टीमें 23 से 26 मार्च तक जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags