तंबाकू नियंत्रण एवं मीडिया की भूमिका पर संभाग स्तरीय कार्यशाला
राजस्थान वोलंटयरी हैल्थ एशेासियेशन के द्वारा 10 सितंबर को होटल विष्णु प्रिया, उदयपुर में 11.30 से 2 बजे तक तंबाकू नियंत्रण एवं मीडिया की भूमिका पर संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयेाजन किया गया है।
The post <
राजस्थान वोलंटयरी हैल्थ एशेासियेशन के द्वारा 10 सितंबर को होटल विष्णु प्रिया, उदयपुर में 11.30 से 2 बजे तक तंबाकू नियंत्रण एवं मीडिया की भूमिका पर संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयेाजन किया गया है।
आरवीएचए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्रम राघव ने बताया कि राजस्थान में तंबाकू व धूम्रपान उत्पादों के बढते प्रचलन से युवा वर्ग मौत की और निंरतर अग्रसर हो रहा है।जिसके चलते लाखों युवा देशभर में बेमौत मर जाते है।जबकि इस प्रकार की मौत से बचा जा सकता है।इसमें राजस्थान के हजारों युवा शामिल है।
उन्होने बताया कि कार्यशाला में स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियेंा के साथ तंबाकू व धूम्रपान उत्पादों की रोकथाम व इसका सेवन करने वालेां को कैसे मौत के मुंह से बचाया जा सके इस पर चर्चा की जायेगी। इसके साथ ही जोधपुर संभाग में कोटपा कानून 2003 पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।इससे पूर्व भी राजस्थान में तंबाकू उत्पादों के टैक्स में वृद्वि कराने में भी मीडिया की अहम भूमिका रही है।
इस कार्यशाला में सवाई मानसिंह अस्पताल(एस.एम.एस.)जयपुर के ईएनटी के वरिष्ठ चिकित्सक डा.पवनसिंह सिघल व आरवीएचए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्रमंिसह राघव व उदयपुर जिले के तंबाकू से पीड़ित भी इसमें भाग लेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal