उदयपुर में यादगार रही संभागस्तरीय सैनिक रैली
एकलिंगगढ़ उदयपुर मिलिट्री स्टेशन में भूतपूर्व सैनिकों की विशाल रैली का आयोजन बैटल एक्स ब्रिगेड में, बैटल एक्स डिविजन के प्रयोजन से संपन्न हुआ। रैली में बड़ी संख्या में वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारियां शामिल हुई। रैली में मेजर जनरल सी पी मोहंती ए.वी.एस.एम, एस.एम, वी.एस.एम जनरल आफिसर कमान्डिंग जोधपुर सब एरिया, कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, सिविल प्रशासनिक अधिकारी व जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
एकलिंगगढ़ उदयपुर मिलिट्री स्टेशन में भूतपूर्व सैनिकों की विशाल रैली का आयोजन बैटल एक्स ब्रिगेड में, बैटल एक्स डिविजन के प्रयोजन से संपन्न हुआ। रैली में बड़ी संख्या में वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारियां शामिल हुई। रैली में मेजर जनरल सी पी मोहंती ए.वी.एस.एम, एस.एम, वी.एस.एम जनरल आफिसर कमान्डिंग जोधपुर सब एरिया, कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, सिविल प्रशासनिक अधिकारी व जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इस भव्य रैली का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों-वीर नारियों की जरूरतों एवं समस्याओं को पहचानना, उनकें निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाना तथा उन्हें सम्मान तथा सहायता प्रदान करना था। इसके लिए उदयपुर बैटल एक्स ब्रिगेड द्वारा काफी प्रयास और जमीनी स्तर पर प्रत्येक छोटी से छोटी जगह पहंुंचकर राजपुताना राइफल्स द्वारा भूतपूर्व सैनिको व वीर नारियों की सूचना का डेटा बैंक बनाया गया और उन्हें पेश आ रही परेशानियों की जानकारी एकत्र की गई।
इस अवसर पर जीओसी ने उदयपुर में सैनिक भर्ती केन्द्र की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि मेवाड़ में इसकी सर्वाधिक आवश्यकता है। उन्हांेंने मेवाड़ के शौर्य, पराक्रम और साहस की परंपराओं का स्मरण किया और कहा कि यहां की मिट्टी और हवाओं से लेकर इंसानों तक में वीरत्व व्याप्त है।
उन्होंने सिविल प्रशासन और फौज के बीच समन्वय और निरन्तर संवाद पर जोर दिया और कहा कि रैलियों तथा अन्य आयोजनों के माध्यम से इस दिशा में बेहतर काम किया जा सकता है।
इस समारोह को चली आ रही सैन्य परंपराओं और कुशल प्रबधंन द्वारा संपन्न किया गया। सभी वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों के लिए काफी तादाद में उपयोगी स्टॉल लगाए गए जिसमें ई सी एच एस, पुनः रोजगार, जिला सैनिक बोर्ड वेटरन सेल, अभिलेख कार्यालय व कैन्टीन स्टोर्स के स्टॉल प्रमुख है। एक पूर्ण सुसज्जित चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी चिकित्सा विशेषज्ञों ने चिकित्सा परामर्श दिया। दवाइयों का भी वितरण किया गया।
एक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेजर जनरल सी पी मोहंती ए.वी.एस.एम, एस.एम, वी.एस.एम व मेजर जनरल वि के सिंह वी.एस.एम जनरल अफिसर कमांडिग बैटल एक्स डिविजन ने वीर सेनानियों व वीर नारियों को सहायता अनुदान व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए मेजर जनरल सी पी मोहंती ए.वी.एस.एम, एस.एम, वी.एस.एम ने सेवानिवृत सदस्यों व वीर नारीयों के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी व सदस्यों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।
जी ओ सी सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारीगण रैली में भाग लेने वाले संभागियों के बीच जाकर सबसे मिले व उनका हाल-चाल पूछा और दोपहर के भोजन पर उनके साथ अपने विचार आदान-प्रदान किये।
रैली में बड़ी संख्या में सैनिकों व वीर नारियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सहायता पहुुचाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का संपादन किया गया। सभी संभागियों के लिए यह रैली ऐतिहासिक यादगार रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal