इंटर यूनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग में सुखाड़िया विवि के दिव्यांश सोनी ने जीता कास्यं पदक
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की मेजबानी में 22 से 25 फरवरी तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी शक्तित्तोलन (पॉवर लिफ्टिंग) पुरुष प्रतियोगिता के तीसरे दिन विश्वविद्यालय के पॉवर लिफ्टर दिव्यांश सोनी 74 kg. भार वर्ग में कुल 662.5 किलोग्राम वजन उठा कर इस भार वर्ग का कास्यं पदक जीतने में सफल रहे।
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की मेजबानी में 22 से 25 फरवरी तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी शक्तित्तोलन (पॉवर लिफ्टिंग) पुरुष प्रतियोगिता के तीसरे दिन विश्वविद्यालय के पॉवर लिफ्टर दिव्यांश सोनी 74 kg. भार वर्ग में कुल 662.5 किलोग्राम वजन उठा कर इस भार वर्ग का कास्यं पदक जीतने में सफल रहे।
दिव्यांश ने 255 Kg. की स्कैव्ट squat,152.5 Kg. की बैंच प्रेस तथा 255 Kg.की डैड लिफ्ट लगाकर ये पदक जीता। जानकारी देते हुए वि.वि.क्रीड़ा मण्डल प्रभारी, डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि दिव्यांस अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी शक्तित्तोलन (पॉवर लिफ्टिंग) पुरुष प्रतियोगिता में सत्र 2012-13 में भी रजत पदक अर्जित कर चुका है। क्रीड़ा मण्डल के चेयरमैन प्रो. सी.आर.सुथार ने दिव्यांस की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके लिए 21000/- रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal