दिव्यांश सोनी स्ट्रांग मेन एवं राजकुमारी यादव स्ट्रांग वुमन बनी

दिव्यांश सोनी स्ट्रांग मेन एवं राजकुमारी यादव स्ट्रांग वुमन बनी

जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में लव कुश स्टेडियम में सम्पन हुई जिला सीनियर पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टर दिव्यांश सोनी को स्ट्रोंगमेन ऑफ़ उदयपुर व राज कुमारी यादव को स्ट्रोंग वूमेन ऑफ़ उदयपुर का

 
दिव्यांश सोनी स्ट्रांग मेन एवं राजकुमारी यादव स्ट्रांग वुमन बनी

जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में लव कुश स्टेडियम में सम्पन हुई जिला सीनियर पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टर दिव्यांश सोनी को स्ट्रोंगमेन ऑफ़ उदयपुर व राज कुमारी यादव को स्ट्रोंग वूमेन ऑफ़ उदयपुर का ख़िताब दिया गया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता दिनेश श्रीमाली, विशिठ अतिथि भूषण श्रीमाली व खेल अधिकारी अमृत कल्याणी थे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान राज्य पॉवर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने की। संचालन चंद्रेश सोनी ने किया। मुख्य निर्णायक कमलेश शर्मा थे। जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे ;- 59 किलो भार में मिहिर सोनी ने प्रथम, पुष्पेन्द्र नलवाया ने दूसरा व गौरव साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 66 किलो भार वर्ग में हिमांशु खोखावत ने प्रथम, रिदम शर्मा ने दूसरा व विक्रम सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही 74 किलो भार वर्ग में स्ट्रोंग मेन बने दिव्यांश सोनी ने कुल 675 किलो वजन उठा कर प्रथम, संदीप सोनी ने दूसरा व नरेन्द्र भोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 83 किलो भार में गौरव बयावत ने प्रथम, जगदीश कुमावत ने दूसरा व ठाकुर निश्चय राज सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 93 किलो भार ने कृष्णा आदिवाल ने प्रथम, आनन्द भारद्वाज ने दूसरा व दीपक छापरवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि 105 किलो भार में अनिल सिंह सैनी ने प्रथम व हरजीत सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

महिलाओ के 47 किलो भार वर्ग में माही चौहान ने प्रथम व स्वर्णिम मथानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 52 किलो भार वर्ग में प्राची सोनी, 72 किलो भार में बुशरा सुल्ताना व 84 किलो भार में स्ट्रोंग वीमेन बनी राज कुमारी यादव ने कुल 355 किलो वजन उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 84 किलो भार में नीलम डांगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विनोद साहू ने बताया कि सभी विजेता खिलाडी बीकानेर में 23 से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाली राजस्थान स्टेट सीनियर पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal