पॉकेट मनी से पैसे बचाकर सरकारी विद्यालय में मानाई दीवाली

पॉकेट मनी से पैसे बचाकर सरकारी विद्यालय में मानाई दीवाली

उदयपुर। कर्मा द रेवोल्यूशन द्वारा सरकारी विद्यालय में दीवाली मनाई गई। पॉकेट मनी से पैसे बचाकर ग्रुप मेंबर्स द्वारा तितरड़ी स्थित सरकारी विद्यालय के 100 विद्यार्थी को दीवाली के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वेटर वितरण किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार फत्तावत व विशिष्ट अतथि निखिल राज सिंह राठौर व गोविंदपाल सिंह देवल थे।

 

पॉकेट मनी से पैसे बचाकर सरकारी विद्यालय में मानाई दीवाली

उदयपुर। कर्मा द रेवोल्यूशन द्वारा सरकारी विद्यालय में दीवाली मनाई गई। पॉकेट मनी से पैसे बचाकर ग्रुप मेंबर्स द्वारा तितरड़ी स्थित सरकारी विद्यालय के 100 विद्यार्थी को दीवाली के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वेटर वितरण किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार फत्तावत व विशिष्ट अतथि निखिल राज सिंह राठौर व गोविंदपाल सिंह देवल थे।

ग्रुप संरक्षक यश परमार ने बताया कि दीवाली की चमक शहरों में दिखती है, पर गाँव के बच्चो में नहीं दिखती है। इसी क्रम में बच्चो को आधा किलो मिठाई के पैकेट, स्वेटर, पेंसिल सेट, चॉकलेट व बिस्किट के पैकेट वितरित किये गए। वहीँ बच्चो के साथ केक काटकर दीवाली मनाई गई।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

कार्यक्रम में अजय सुथार, भविक पोखरना, मोहन प्रजापत, हिमांशु कोटिया, दिव्यराज राणावत, वैभव जरोली, आकाश डांगी, हर्शिल सुहालका, शिवम् मंदवानी, आकाश प्रजापत, क्रतिश चित्तौड़ा, करण कंधारी, ज्वशेष सिंह भाटी, रोहन राठौर, दिव्यांशु नंदावत, रुचिर दशोरा, हार्दिक चौधरी व साहिल शर्मा का अहम योगदान रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal