सेलिब्रेशन मॉल में मनेगी डेजलिंग दीवाली


सेलिब्रेशन मॉल में मनेगी डेजलिंग दीवाली

सेलिब्रेशन मॉल दीवाली पर उदयपुरराईट्स को इस बार कई अविस्मरणीय सौगातें देने को तैयार है। 13 से 2 नवम्बर तक मॉल में भरपुर मनोरंजन के अलावा खरीददारी और खान-पान पर ड्रॉ

 

सेलिब्रेशन मॉल में मनेगी डेजलिंग दीवाली

सेलिब्रेशन मॉल दीवाली पर उदयपुरराईट्स को इस बार कई अविस्मरणीय सौगातें देने को तैयार है। 13 से 2 नवम्बर तक मॉल में भरपुर मनोरंजन के अलावा खरीददारी और खान-पान पर ड्रॉ में लोगों को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने का चान्स मिलेगा।

मॉल प्रबंधन ने बताया कि दीवाली पर प्रतिवर्ष की तरह ही मॉल में आकर्षक सजावट की जायेगी तथा साथ ही कई ब्राण्ड स्टोर्स पर विशेष ऑफर्स भी होंगेे। बच्चे अपने चहेते दोस्तों स्वीटी और बड्डी से मिल सकेंगे। प्रत्येक रविवार को आर्टिस्टिक परफोरमेन्सेज की श्रृंखला में 19 अक्टूबर को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के डुप्लीकेट कलाकार की मनोरंजक प्रस्तुतियाँ, 26 अक्टूबर को राजस्थानी लंगा परफॉर्मेन्स तथा 2 नवम्बर को डान्स की विषेष फॉर्म टेप डान्स देखने का मौका मिलेगा।

मॉल प्रबंधन के अनुसार 31 अक्टूबर तक यहॉंँ से 500 रू. या इससे अधिक की खरीददारी एवं 200 रू. या इससे ज्यादा रकम खान-पान पर व्यय करने पर केपिटा स्टार बोनान्जा ड्रॉ के तहत प्रथम लक्की विजेता को केरल, द्वितीय विजेता को लेह-लद्दाख, तृतीय विजेता को नैनीताल और चतुर्थ विजेता को गोवा ट्यूर जाने का अवसर मिलेगा। इसी तरह अन्य विजेता प्रमुख स्टोर्स से फ्री शॉपिंग का लाभ ले सकेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags