राष्ट्रचेतना के संकल्प के साथ करें पत्रकारिता – डॉ. गिरिजा व्यास
केन्द्रीय आवासन एवं गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि राष्ट्र की स्वाधीनता एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने के लिए सामाजिक समरसता, साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने वाली विकासपरक पत्रकारिता की महत्ती जरूरत है। डॉ. गिरिजा व्यास शनिवार को आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज सभागार में ‘'दैनिक नवज्योति’ की ओर से आयोजित स्व. कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी पत्रकारिता सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं।
The post
केन्द्रीय आवासन एवं गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि राष्ट्र की स्वाधीनता एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने के लिए सामाजिक समरसता, साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने वाली विकासपरक पत्रकारिता की महत्ती जरूरत है। डॉ. गिरिजा व्यास शनिवार को आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज सभागार में ‘’दैनिक नवज्योति’ की ओर से आयोजित स्व. कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी पत्रकारिता सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के दौर में बडे बदलावों के तहत पत्रकारिता के अर्थ एवं संदर्भ बदले हैं, मीडिया विस्तारित हुआ है ऐसे में आम जन को सच्चाई, मौलिकता एवं मानवीय दृष्टिकोण से ओत-प्रोत संदेश देने का दायित्व निभाने की अहम् भूमिका मीडिया को अदा करनी होगी।
उन्होंने भारतीय संस्कृति परम्पराओं एवं समृद्घ नैतिक मूल्यों को जीवित रखने के साथ ही समाज को सही दिशा प्रदान करने का आह्वान करते हुए पत्रकारों को कहा कि उन्हें इस दायित्व को ‘राष्ट्रधर्म’ के रूप में वहन करना है। आज देश में प्राकृतिक आपदाओं, नक्सलवाद, अलगाववाद के खतरों की विषम चुनौतियां है, ऐसे में हमें एकजुट होकर हर स्तर पर एकता का परिचय देना होगा।
डॉ. गिरिजा ने कहा कि विगत 76 वर्षों से स्व. कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी के आजादी के प्रति समर्पित एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों से ओत-प्रोत पत्रकारिता ने स्वस्थ, प्रेरणादायी माहोल की अमिट छाप छोडी है। भावी पीढी को ऐसे पुरोधाओं से प्रेरणा लेते हुए स्वस्थ एवं राष्ट्रहित आधारित लेखन का संकल्प लेना चाहिए।
समारोह को संबोधित करते हुए उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि पत्रकारिता के मायने बदल रहे हैं, मीडिया के समक्ष गंभीर चुनौतियां हैं, ऐसे में सामाजिक समरसता का माहौल पैदा करने के लिए विश्वसनीयता एवं समाज को प्रेरणा देने वाली पत्रकारिता की जाये।
उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जनदेवी कटारा ने नवज्योति को निष्पक्ष पत्रकारिता का अनन्य उदाहरण बताया। उदयपुर नगर निगम महापौर रजनी डांगी ने कहा कि पीत- पत्रकारिता से परे राज्य में श्रेष्ठ पत्रकारिता आन्दोलन का गौरवमयी इतिहास है, उन्होंने मीडिया को समाज प्रेरक की भूमिका निभानेवाला बताया।
नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रूपकुमार खुराना ने व्यावसायिकता से परे होकर राष्ट्रहित चिन्तन करने वाले समाचार पत्रों की जरूरत बतायी।
आरंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबन्धु चौधरी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि नवज्योति आजादी आन्दोलन से स्वातंत्र्योत्तर काल तक स्वस्थ एवं प्रेरणास्पद पत्रकारिता के संकल्प के साथ बढ रहा है और हम सामाजिक, प्रजातांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं।
दैनिक नवज्योति (जयपुर) के चीफ रिपोर्टर एल.एल.शर्मा ने बताया कि सन् 1996 से 6 पुरस्कार उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पत्रकारों को दिया जा रहे हैं।
इस मौके पर बांसवाडा के दीपक श्रीमाल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि कपासन के केशव पथिक, उदयपुर के सुदर्शन सिंह भाटी, देवगढ के लोकेन्द्रसिंह, सीमलवाडा के हरीश कुमार पंड्या व धरियावद के राजकुमार कोठारी (विशिष्ट पुरस्कार) को नकद राशि, शॉल, पगडी, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण से अभिनंदन किया गया।
समारोह में उदयपुर के विनय भाणावत ने सम्पादक चौधरी को उनकी जन्म तिथियुक्त दस रुपये का फ्रेम तथा इकबाल सक्का ने नवज्योति के 76 वर्ष के तथा चन्द्रप्रकाश चितौडा ने स्व. दुर्गाप्रसाद चौधरी की जीवन चरित्र पर सुक्ष्म पुस्तिका आदि भेंट किए। इन तीनों एवं स्वतंत्र पत्रकार लाल मोहम्मद (हनुमानगढ) का पगडी, शॉल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन राजेन्द्र सेन ने किया जबकि आभार दैनिक नवज्योति के निदेशक नरेन्द्र चौधरी ने जताया।
इस मौके पर समाजसेवी नीमिला सुखाडिया, लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, पंकज शर्मा, गोपालकृष्ण शर्मा गोपजी, गणेश डागलिया, पारस सिंघवी, दिनेश श्रीमाली, डॉ. जे.के. छापरवाल, के.के. शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा, दैनिक नवज्योति के संपादक महेश शर्मा सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधि, पत्रकार, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal