भोजन संयम से करें असंयम से नहीं: मुनि रविन्द्र कुमार


भोजन संयम से करें असंयम से नहीं: मुनि रविन्द्र कुमार

पर्यूषण पर्व के प्रथम दिन खाद्य संयम दिवस पर अपने प्रवचनों मे शासन श्री मुनि रविन्द्र कुमार ने कहा कि, “संयम से खाना चाहिए असंयम से नहीं, भूख नहीं लगना एक बिमारी है तथा भूख लग जाये तो भी बिमारी है; ब्रहृमूर्हत में उठना चाहिये, जो सोया हुआ है वो जैनी नहीं हैं, जो जगा है वो जैनी है, नींद उडाने के लिए साधना जरूरी है”।

 

भोजन संयम से करें असंयम से नहीं: मुनि रविन्द्र कुमार

पर्यूषण पर्व के प्रथम दिन खाद्य संयम दिवस पर अपने प्रवचनों मे शासन श्री मुनि रविन्द्र कुमार ने कहा कि, “संयम से खाना चाहिए असंयम से नहीं, भूख नहीं लगना एक बिमारी है तथा भूख लग जाये तो भी बिमारी है; ब्रहृमूर्हत में उठना चाहिये, जो सोया हुआ है वो जैनी नहीं हैं, जो जगा है वो जैनी है, नींद उडाने के लिए साधना जरूरी है”।

ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप की सम्यक आराधना महापर्व पर्युषण आज से जैन संतों के सान्निध्य में एवं ओजस्वी प्रवचनों के साथ शुरू हुआ। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि, “उदयपुर में भी तेरापंथ समाज के पर्युषण कार्यकर्म में मुनि रविन्द्र कुमार एवं मुनि पृथ्वीराज के सानिध्य में अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में शुरू हुए। पर्युषण पर्व के प्रथम दिन मुनि रविन्द्र कुमार ने जयाचार्य की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि मनुष्य ही नही वरन् देवता भी उनकी सेवा में आते थे और उपासना करते थे, उन्होने अनुशासन व मर्यादा का मान बढाया हैं, संघ की नींव को मजबुत करने में उनका वृह्द योगदान हैं, उन्होने आंतरिक एवं बाहृय दोनों कष्ट सहे लेकिन धीरज नहीं खोया, श्रावक-श्राविकाओं का विरोध भी सहा पर अपनी साधना को निरन्तर जारी रखा”।

भोजन संयम से करें असंयम से नहीं: मुनि रविन्द्र कुमार

तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज ने अपने प्रवचन में कहा कि, “व्यक्ति के भीतर करुणा, मैत्री का भाव प्रबल हो, श्रावक अपने जीवन में आत्मा का कल्याण करे, पयुर्षण पर्व हमें साधना की ओर ले जाने का पर्व हैं उन्होंने कहा कि आहार तीन प्रकार के होते हैं तामसी, राजसी एवं सात्विक। पयुर्षण पर्व हमें प्रेरणा देता हैं कि तामसी भोजन को त्याग कर सात्विक भोजन करे, जिससे व्यवहार शुद्ध रहता हैं। पयुर्षण पर्व पर मुनि दिनकर जी एवं मुनि शांतिप्रिय जी ने भी अपने प्रवचनों की रसधारा से सभी श्रावकों को सरोबार किया”।

पर्युषण पर्व के प्रारंभ में वंदना बाबेल, मीनल इण्टोदिया, ममता सोनी, किरण चपलोत, पायल चपलोत, आशा ओस्तवाल, दीपा इन्टोदिया द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत की। तेरापंथ समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने स्वागत करते हुए कार्यकर्मो पर प्रकाश डाला। संचालन मंत्री अर्जुन खोखावत द्वारा किया गया। पर्युषण पर्व कार्यकर्म में तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष धीरेन्द्र मेहता, महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू चौधरी, मंत्री दीपिका मारू, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष निर्मल कुणावत, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष गणेश डागलिया आदि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags