जन्म के प्रथम 6 माह तक शिशु को मां के दूध के अतिरिक्त कुछ न दें
रोटरी क्लब उदयपुर एवं गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज भूपालपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्तनपान सप्ताह के चौथे दिन संगोष्ठी एंव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रोटरी क्लब उदयपुर एवं गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज भूपालपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्तनपान सप्ताह के चौथे दिन संगोष्ठी एंव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर गीताजंली मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने कहा कि पहले 6 माह तक शिशुु को सिर्फ मां के दूध के अतिरिक्त पानी, ज्यूस या अन्य कोई खाद्य पदार्थ नहीं दें। मातृदुग्धपान से इसी से शिशु का सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा एवं रोग अवरोधक शक्ति बढ़ेगी।
संगोष्ठी में रोटरी क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने आगंतुकों का स्वागत करते कहा कि इस सम्पूर्ण सप्ताह में इस प्रकार की संगोष्ठियां आयोजित होगी। इस अवसर पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ के डॉ. महेन्द्र जैन ने मातृ दुग्धपान को शिशु के मानसिक विकास के लिए लाभप्रद बताया। डॉ. दीक्षा शर्मा ने मातृ दुग्धपान से माताओं को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई जिसमें सनीवर, मनीषा डंागी, निशा साहू, नेहा, भारती गमेती,अनिता चौहान, नीलम1 मेघवाल, उजमा खान, कोमल मीणा,शीला गमेती व फरहीन बानो को विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा जारी मातृ दुग्धपान संबंधी पोस्टर एवं पेम्फलेट शाला प्राचार्य नीलम भंडारी को भेंट किए गए। कार्यक्रम में क्लब सचिव सुभाष सिंघवी, कांता जोधावत, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष पुष्पा सेठ, सचिव रेखा भाणावत आदि मौजूद थे। संचालन मधु नाहर ने किया। धन्यवाद रेखा भाणावत ने दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal