अल्पसंख्यक कल्याण का काम मिशन भावना से करें – श्री जसबीरसिंह
राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष में उदयपुर में ली समीक्षा बैठक
राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित तमाम योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े अधिकाधिक लोगों के उत्थान और अल्पसंख्यक क्षेत्रों के विकास के लिए समर्पित होकर दायित्व निभाने का आह्वान किया है।
आयोग अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह ने शुक्रवार को उदयपुर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में यह आह्वान किया। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित प्रधानमंत्री के पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम के तमाम बिन्दुओं पर चर्चा करने के साथ ही अल्पसंख्यकों से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और जिला प्रशासन के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री ओ.पी. बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या श्रीमती लिलियन ग्रेस एवं सचिव श्री आशीषकुमार शर्मा, मनोनीत सदस्य जाकिर हुसैन घाटीवाला व इरशाद चैनवाला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। आयोग अध्य़क्ष श्री जसबीर सिंह ने अल्पसंख्यकों को स्वरोजगार के जरिये आत्मनिर्भरता प्रदान करने, शिक्षण-प्रशिक्षण एवं हुनर विकास की योजनाओं से अधिकाधिक आशार्थियों को जोड़ने, अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, अल्पसंख्यक बालिकाओं को विशेष प्रोत्साहन, सरकार की तमाम योजनाओं से अल्पसंख्यकों को जोड़ने और लाभान्वित करने, अल्पसंख्यकों से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभागीय एवं जिला स्तर पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा नियमित रूप से समीक्षा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। श्री जसबीर सिंह ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में उदयपुर में हुए अच्छे कार्य की सराहना की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि उदयपुर जिले में इस योजना से लाभान्वितों में से 10 जनों की सफलता की कहानी तैयार करवा कर आयोग को भिजवाएं। अध्यक्ष ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा आदि विषयों पर चर्चा करते हुए अल्पसंख्यक बस्तियों मंें आधारभूत लोक सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देेश दिए और कहा कि निर्धनतम एवं जरूरतमंद परिवारों को विकास योजनाओं का लाभ पाने में भागीदार बनाएं और मिशन भावना से राज-काज को अंजाम दें।
आयोग द्वारा सामाजिक समरसता के लिए किए जा रहे बहुआयामी प्रयासों की जानकारी देते हुए सामाजिक एवं धार्मिक त्योहारों और विभिन्न सामुदायिक अवसरों पर जनता को उनके लाभ की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जागरुक करने के लिए अधिकारियों से कहा। श्री सिंह ने विभागों से कहा कि वे अल्पसंख्यकों के लिए संचालित योजनाओं के लिए केन्द्र से प्राप्त राशि का पूरा सदुपयोग करें। उन्होंने केन्द्र की पढ़ो परदेश योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसमें विदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वालों को 30 लाख का ऋण मुहैया कराया जाता है।
उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यकों को ऋण वितरण के लिए आगामी 21 नवम्बर को राजसमन्द तथा 30 नवम्बर को बांसवाड़ा में समारोह आयोजित किया जाएगा।
बैठक में जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता ने उदयपुर जिले में अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन, विभिन्न समस्याओं के निस्तारण में जिला प्रशासन की कार्यवाही आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जिले में विभागीय गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में बताया।
अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह ने शुक्रवार को उदयपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और अल्पसंख्यकों से संबंधित समस्याओं और शिकायतों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उदयपुर शहर सहित ग्रामीण अंचलों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया। जनसुनवाई में 21 प्रकरणों पर चर्चा हुई जिसमें 12 मामले जिला प्रशासन से संबंधित थे जबकि एक मामला पुलिस महकमे से संबंधित था। आठ मामले राज्यस्तर से संबंधित थे। श्री जसबीर सिंह ने जन सुनवाई में उपस्थितजनों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी और इनका लाभ लेने का आह्वान किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal