फतहसागर पर चिकित्सकों ने निकाली सडक़ सुरक्षा रैली


फतहसागर पर चिकित्सकों ने निकाली सडक़ सुरक्षा रैली

अपने प्रोफेशन से हटकर जनता की सुरक्षा की भावना को ध्यान में रखकर उदयपुर ओर्थोपेडियक सोसायटी के बैनर तले आज अस्थि रोग के चिकित्सकों ने आज प्रात: जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ के स

 
फतहसागर पर चिकित्सकों ने निकाली सडक़ सुरक्षा रैली अपने प्रोफेशन से हटकर जनता की सुरक्षा की भावना को ध्यान में रखकर उदयपुर ओर्थोपेडियक सोसायटी के बैनर तले आज अस्थि रोग के चिकित्सकों ने आज प्रात: जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ के साथ मिलकर प्रात: साढ़े 6 बजे फतहसागर पाल से नावघाट तक पर सडक़ सुरक्षा रैली का आयोजन किया।  रैली संयोजक ब्रजेन्द्र सेठ ने बताया कि इस रैली में जनता को सडक़ सुरक्षा को लेकर टूडे अलर्ट,अलाइव टूमारो सहित अनेक संदेश देती तख्तियंा लेकर चले। प्रात: मोर्निंग वॉक पर आये मोर्निंग वॉकर्स ने भी जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ एंव चिकित्सकों के इस संयुक्त प्रयासों की सराहना की। मेवाड़ के अध्यक्ष सी.एस.बोलिया ने बताया कि 2 अगस्त रविवार को जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ एवं उदयपुर ओर्थोपेडिक सोसायटी के साझे में ही जनता के लिए प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क अस्थि रोग शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर संयोजक हेमन्त गोखरू ने बताया कि रैली में सी.एस.बोलिया, ब्रजेन्द्र सेठ, विजेन्द्र बापना,राजेन्द्र जैन,सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. बी.एल.कुमार, सचिव डॉ.अनुराग तलेसरा, डॉ. रतन शर्मा, डॉ. विनय जोशी, मेडीकल प्रक्टिशनर्स सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अरूण सामर सहित अनेक चिकित्सक शामिल थे। उदयपुर ओर्थोपडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.बी.एल.कुमार ने बताया कि शिविर में बीएमडी, बीएमआई, वाईब्रोथर्म मशीनों द्वारा रोगियों की जांचें,फिजियोथेरेपिस्ट की टीम द्वारा सेवायें,डायटीशियन की सलाह, रोग निदान हेतु आवश्यकतानुसार खून जांचे नि:शुल्क की जाएगी। सचिव डॉ.अनुराग तलेसरा ने बताया कि रोगियों को विशेषज्ञ द्वारा रोगियों को नि:श्ुाल्क परामर्श एंव दवाएं उपलब्ध करायी जाएगी। जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ के सचिव राजेन्द्र जैन ने जनता से रैली एंव शिविर में अधिकाधिक संख्या मेंं भाग लेने का आव्हान किया है। शिविर का संयोजन हेमन्त गोखरू एंव डॉ. एल.एल.धाकड़ द्वारा किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags