उत्तराखंड मे फंसे पीडितों की सहायता के लिये आगे आए दानदाता
उत्तराखंड मे फंसे यात्रियों को सहायता के लिए आज धर्मोत्सव समिति की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहम्मद यासीन पठान को 51,000 का चेक सौंपा गया।
उत्तराखंड मे फंसे यात्रियों को सहायता के लिए आज धर्मोत्सव समिति की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहम्मद यासीन पठान को 51,000 का चेक सौंपा गया।
धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना ने बताया कि उत्तराखंड मे भीषण तबाही के चलते हजारो लोग फंसे हुए हैं। पीडितों के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा भी आर्थिक सहायता की जा रही है। इसी को लेकर पीडितों की सहायता के लिये धर्मोत्सव समिति के 10 सदस्यों द्वारा 2000 रूपये व शेष 31,000 विद्युत निगम के कर्मचारियों की ओर से दिए गए हैं।
वही दूसरी ओर उतराखण्ड मे फंसे यात्रियो के आर्थिक सहायता के लिये आज जिला कलेक्टर विकास एस भाले ने मुख्यमंत्री सहायता कोष की घोषणा की है। सहायता कोष की घोषणा के बाद के बाद आज दिन भर मे 9 लाख रूपये एकत्र हुए हैं। जिनमें शहर के लोगों ने पीडितों के लिये आर्थिक सहायता के लिए धन दिया है।
दान देने वाले में एस.पी खैतान ने 5 लाख रूपये, शांतिलाल जैन ने 51 हजार रूपये, भीमसिंह ने 51 हजार रूपये, मोहनलाल मेनारिया ने 11 हजार रूपये, राजेन्द्र हलहलका ने 51 हजार रूपये, सुधीर बक्शी ने 11 हजार रूपये, हरीश राजनी ने 51 हजार रूपये, बी.आर भाटी ने 5 हजार रूपये व विकास एस भाले ने 11 रूपये की आर्थिक सहयता दी है।
जिला कलेक्टर विकास एस भाले ने शहरवासियों से पीडितों की सहायता के लिये आर्थिक मदद करने की अपील की है। मुख्यमंत्री अपादा प्रबन्ध शाखा के नाम से शुरू हुये सहायता कोष मे कोई भी व्यक्ति डिंमाड ड्राफ्ट व चेक के माध्यम से सहायता कर सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal