डोर टू डोर निःशुल्क होम्योपेथिक दवा वितरण की हुई शुरूआत


डोर टू डोर निःशुल्क होम्योपेथिक दवा वितरण की हुई शुरूआत
 

 
डोर टू डोर निःशुल्क होम्योपेथिक दवा वितरण की हुई शुरूआत

उदयपुर। कोरोना से लड़ने के लिये शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु वार्ड 37 में आज से डोर टू डोर आर्सेनिक एल्बम-30 रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक होम्योपैथिक दवा निशुल्क वितरण की शुरूआत भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ एवं क्षेत्रीय पार्षद अरविंद जारोली ने आज से वार्ड की नेमिनाथ कॉलोनी एवं न्यू शिव नगर से की।

क्षेत्रीय पार्षद अरविंद जारोली ने बताया कि वार्ड में स्थित प्रत्येक कॉलोनी में डोर टू डोर जाकर सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए वार्ड के 1500 परिवारों में 5000 हजार डोज का वितरण किया जायेगा। आज नरेंद्रनगर, वर्धमान कॉम्पलेक्ष,कुंभनगर, शिवानगर,व परिवहन कॉम्लेक्ष में आज वितरण किया गया

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारू वार्ड कार्यकर्ता किरण जगड़ावत, पुखराज राजपुरोहित, अरुण बया, सुरेश जैन, मनीष रठोडिया, उमेश जोशी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal