मावली तहसील में डोर-टू-डोर सर्वे


मावली तहसील में डोर-टू-डोर सर्वे

गर्भवती महिलाओं व बच्चों के साथ कोविड रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति जानी

 
door to door survey in mavli
 दल ने क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव हेतु सतर्क व जागरूक रहने के साथ ही कोविड गाइडलाइन की पालना करने को कहा।

उदयपुर, 26 मई 2021। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मावली ग्राम पंचायत में तहसीलदार के नेतृत्व में दल ने बुधवार को डोर-टू-डोर सर्वें किया। इस दौरान क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की जानकारी ली और उनकी सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। 

इनके परिजनों को भी विशेष ध्यान रखने एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने व कोविड गाइडलाइन की पालना करने की सलाह दी। इसके साथ ही वहां कॉविड पॉजिटिव मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और उन्हें समय समय पर आवश्यक दवाइयां एवं चिकित्सक परामर्श प्रदान करने की बात कही। 

इस सर्वें के दौरान उन्होंने क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों व स्थानों का भी निरीक्षण किया और वहां कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।  दल ने क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव हेतु सतर्क व जागरूक रहने के साथ ही कोविड गाइडलाइन की पालना करने को कहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal