geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर जयपुर जोधपुर में पर्यटकों के लिए डबल डेकर E-बस

जयपुर में 30 और उदयपुर, जोधपुर में 10-10 बसें चलेंगी
 | 

उदयपुर 28 दिसंबर 2025। राजस्थान के पर्यटन मानचित्र पर छाए रहने वाले तीन प्रमुख शहरों यानि झीलों की नगरी उदयपुर, गुलाबी नगरी के रूप में विख्यात प्रदेश की राजधानी जयपुर, और सन सिटी के नाम से मशहूर जोधपुर में आगामी वर्ष से पर्यटकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस (E-Bus) संचालित की जाएगी। 

जयपुर में 30 और उदयपुर, जोधपुर में 10-10 बसें चलेंगी। इन बसों के रूट शहरों के पर्यटन स्थलों से जोड़े जाएंगे। बसों में एक बार टिकट लेने के बाद पूरे दिन सफर किया जा सकेगा।  इन बसों के रूट एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जोड़े जाएंगे, ताकि शहरों में आने वाले पर्यटकों की पर्यटन स्थलों तक आवाजाही आसान हो सके। 

आगामी छह महीने में राजस्थान के इन तीनों शहरों में इन डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। पूणे में इन बसों की टेस्टिंग पूरी हो गई है। संभवत: जनवरी में जयपुर में बसों का ट्रायल किया जाएगा। जयपुर में इन बसों का संचालन जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (JCTSL) की ओर से किया जाएगा।

राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन सेवा में पहली बार डबल डेकर बसों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि जयपुर में पर्यटकों के लिए जयपुर दर्शन नाम से जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (JCTSL) की ओर से बसों का संचालन वर्ष 2013 में किया गया। लेकिन कम यात्री भार के चलते योजना फेल हो गई और बसों को बंद कर दिया गया था। 

Source: Rajasthan Patrika

#RajasthanTourism #UdaipurNews #JaipurNews #JodhpurNews #ElectricBus #GreenTransport #TourismRajasthan #UdaipurTourism #JaipurTourism #JodhpurTourism #PublicTransport #EcoFriendly #RajasthanGovernment #UdaipurTimes  #UdaipurTimesNews  #UdaipurTimesOfficial