समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. अगवानी सम्मानित
हुसैनी सोसायटी रजिस्टर ब्रांच झालावाड़ द्वारा आयोजित 81 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 81 लाइफ प्रोग्रेसिव साोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी एवं समन्वयक बेहजाद खान को समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
हुसैनी सोसायटी रजिस्टर ब्रांच झालावाड़ द्वारा आयोजित 81 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 81 लाइफ प्रोग्रेसिव साोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी एवं समन्वयक बेहजाद खान को समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि झालावाड़ सम्मेलन में 81 जोड़ो में से 21 जोड़ो की लॉटरी निकाल कर उन्हें सस्ते दामों में 500 स्क्वायर फीट का प्लॉट मात्र 31000रू. में दिया जाएगा। रजिस्ट्री व कन्वर्ट का चार्ज अलग से लिया जाएगा। प्लॉट की बाकी राशि सोसायटी द्वारा दी जाएगी। जोड़ो के निकाह के अवसर पर झालावाड़ सोसायटी के सदस्यों का लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर मेवाड़ की पगड़ी, अपर्णा और शील्ड से सोसायटी के सदर हुसैनी सोसायटी झालावाड़ सैयद राशिद अली, जिला चीफ सदर जनाब मुकीम बेग, कार्यकारिणी सदर जनाब तनवीर अहमद, सदर कादरी नोजवान कमेटी अरशद खान, साहिल खान, सलीम खान का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन व निकाह की सरपरस्ती शहर काजी अनवर अहमद, मुख्य अतिथि मोहम्मद मियां, सम्मेलन की सदारत डॉ.खलील अगवानी ने की।
समन्वयक बेहजाद खान ने बताया की 21 मई 2017 को सर्व धर्म सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है। डॉ.अगवानी ने बताया की सभी धर्मो को एक मंच पर लाकर सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन के अनुसार सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए सभी धर्मो का विवाह एक ही मंच पर करने का निर्णय लिया गया। डॉ.अगवानी ने सभी से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा जोड़ो का रजिस्ट्रेशन कराया जाए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal