गीतांजली हाॅस्पिटल के डाॅ ए के गुप्ता व डाॅ देवेंद्र सरीन सम्मानित


गीतांजली हाॅस्पिटल के डाॅ ए के गुप्ता व डाॅ देवेंद्र सरीन सम्मानित

राजस्थान मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित नेशनल डाॅक्टर्स डे 2018 अवार्ड सेरेमनी में गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ सीनियर प्रोफेसर डाॅ ए के गुप्ता एवं बाल एवं शिशु रोग विभागाध्यक्ष व सीनियर प्रोफेसर डाॅ देवेंद्र सरीन को

 
गीतांजली हाॅस्पिटल के डाॅ ए के गुप्ता व डाॅ देवेंद्र सरीन सम्मानित

राजस्थान मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित नेशनल डाॅक्टर्स डे 2018 अवार्ड सेरेमनी में गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ सीनियर प्रोफेसर डाॅ ए के गुप्ता एवं बाल एवं शिशु रोग विभागाध्यक्ष व सीनियर प्रोफेसर डाॅ देवेंद्र सरीन को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जयपुर के बिरला आॅडिटोरियम में आयोजित हुआ जहां देश भर से 500-600 विशेषज्ञ शामिल हुए थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा राज्य मंत्री बंसी धर बाजिया ने की। साथ ही विशिष्ठ अतिथि डाॅ शिव कुमार सरीन निदेशक लीवर ट्रांसप्लांट एवं बीलियरी डिसीज़ अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली एवं कार्यक्रम संयोजक डाॅ एस एस अग्रवाल और डाॅ जगदीश मोदी रजिस्ट्रार राजस्थान मेडिकल काउंसिल उपस्थित थे।

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ सीनियर प्रोफेसर डाॅ ए के गुप्ता को यह सम्मान उनके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में ‘सीनियर डाॅक्टर्स द्वारा अनुकरणीय कार्य’ श्रेणी के अंतर्गत दिया गया। डाॅ देवेंद्र सरीन को यह सम्मान ‘बाल चिकित्सा क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान में उत्कृष्टता’ श्रेणी में प्रदान किया गया।

राजस्थान मेडिकल काउंसिल द्वारा यह सम्मान हर वर्ष चिकित्सा संबंधी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने के उपलक्ष्य में डाॅक्टर्स व संबंधित विशषज्ञों को प्रदत्त किया जाता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal