गीतांजली के डॉ अमनदीप को द्वितीय पुरस्कार
अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियनस ऑफ इंडियन ओरिजिन (आपी) द्वारा आयोजित दसवीं ग्लोबल हेल्थ केयर सम्मिट में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉ अमनदीप को पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार मिला।
अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियनस ऑफ इंडियन ओरिजिन (आपी) द्वारा आयोजित दसवीं ग्लोबल हेल्थ केयर सम्मिट में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉ अमनदीप को पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार मिला।
इस पोस्टर प्रतियोगिता में पूरे विश्व से कुल 291 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें पहले चरण में 150 प्रतिभागी ही चयनित हुए। दूसरे चरण में 21 प्रतिभागी चुने गए जिसमें से गीतांजली के डॉ अमनदीप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान पर एम्स दिल्ली रहा। इस प्रतियोगिता को जीतने के उपरान्त डॉ अमनदीप को सर्टिफिकेट और पच्चीस हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। डॉ अमनदीप ने ‘नोमोफोबिया एवं अवसाद, चिंता और किशोरों में जीवन की गुणवत्ता के साथ संबंध’ पर पोस्टर प्रस्तुत किया था। यह पुरस्कार उन्हें आपी के अध्यक्ष अजय लोढ़ा ने दिया।
इस सम्मिट में अमेरिका, यूके, एम्स दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर सहित कई संस्थानों ने भाग लिया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal