अर्थ के डॉ अरविंदर सिंह ‘सेवा सारथी’ से सम्मानित
बोहरा यूथ मेडिकल ट्रस्ट द्वारा दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और अर्थ डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21.05.2017 रविवार को बोहरवाड़ी में स्थित दाऊदी बोहरा कम्युनिटी हॉल में पैथोलॉजिकल कैंप आयोजित किया गया। जिसमे शरीर की सम्पूर्ण जाँच के साथ हृदय, लीवर, गुर्दे इत्यदि की जांच शामिल थी।
बोहरा यूथ मेडिकल ट्रस्ट द्वारा दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और अर्थ डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21.05.2017 रविवार को बोहरवाड़ी में स्थित दाऊदी बोहरा कम्युनिटी हॉल में पैथोलॉजिकल कैंप आयोजित किया गया। जिसमे शरीर की सम्पूर्ण जाँच के साथ हृदय, लीवर, गुर्दे इत्यदि की जांच शामिल थी।
उक्त कैंप में 238 लोगो ने अपनी जांच करवाकर लाभ उठाया। डॉ अरविंदर सिंह ने इस मौके पर कैंप में मौजूद लोगो को हेल्थ अवेयरनेस की जानकारी भी प्रदान की।
दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चैयरमेन आशिक हुसैन नवनिया एवं बोहरा यूथ मेडिकल ट्रस्ट के अध्यक्ष आबिद हुसैन अदीब ने मेडिकल क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ अरविंदर सिंह को बोहरा यूथ मेडिकल ट्रस्ट के ओर से ‘सेवा सारथी’ के सम्मान से नवाज़ा गया।
कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा जमात के सचिव हिब्तुल्लाह अत्तारी और दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिराज अहमद कत्था वाला एवं बोहरा यूथ मेडिकेयर सेंटर के डॉ इस्हाक़ शाह ने डॉ अरविंदर सिंह को श्रीफल भेंट किया।
कैंप में बोहरा यूथ मेडिकल के कार्यकर्ताओ ने अर्थ डायग्नोस्टिक की टीम को सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के सचिव अनीस मियाजी ने धन्यवाद की रस्म अदा की ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal