डॉ. भारिल्ल के कार्यक्रम के फोल्डर का विमोचन


डॉ. भारिल्ल के कार्यक्रम के फोल्डर का विमोचन

अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन द्वारा आयोजित दशलक्षण महापर्व के अन्तर्गत 30 अगस्त से 8 सितम्बर तक अन्तर्राष्ट्रिय ख्याति प्राप्त तार्किक विद्धान डॉ. हुकमचन्द्र भारिल्ल के प्रवचन के फोल्डर का विमोचन गायरियावास स्थित चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर आदर्श नगर में आयोजित हुआ। फैडरेशन के जिलाध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि फोल्डर के विमोचनकर्ता मंदिर के […]

 
डॉ. भारिल्ल के कार्यक्रम के फोल्डर का विमोचन

अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन द्वारा आयोजित दशलक्षण महापर्व के अन्तर्गत 30 अगस्त से 8 सितम्बर तक अन्तर्राष्ट्रिय ख्याति प्राप्त तार्किक विद्धान डॉ. हुकमचन्द्र भारिल्ल के प्रवचन के फोल्डर का विमोचन गायरियावास स्थित चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर आदर्श नगर में आयोजित हुआ।

फैडरेशन के जिलाध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि फोल्डर के विमोचनकर्ता मंदिर के मंत्री दीपकचन्द गांधी थे। अध्यक्षता कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री थे।

विशिष्ट अतिथि फैडरेशन के प्रभारी पं. खेमचन्द जैन, ऋषभ शास्त्री आदि थे। इस अवसर पर फैडरेशन के जिला महामंत्री अशोक गदिया हितेष गांधी, राजकुमार भोजक, पंकज ठाकुर्डिया, नपेन्द्र जैन, श्रीमती भगवती देवी, किसन सेठ आदि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags