डाॅ. छंगाणी सचिव, बाबेल अणुव्रत समिति उदयपुर के सह सचिव बनें
उदयपुर 25 सितम्बर 2019। अणुव्रत समिति उदयपुर के अध्यक्ष डाॅ.निर्मल कुणातव ने आज वर्ष 2019-21 के लिये समिति की कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें संरक्षक गणेश डागलिया, उपाध्यक्ष के रूप में डाॅ.कैलाश मानव, सचिव डाॅ. सुरेन्द्र छंगाणी, सह सचिव सुरेन्द्र बोबल, कोषाध्यक्ष सुनील खोखावत, मीडिया एवं प्रचार -प्रसार राजेन्द्र सेन, पर्यावरण प्रभारी आर.के.जैन, चिकित्सा अरविन्द चित्तौड़ा, सलाहकार के रूप में अरूण कोठारी, बी.पी.जैन, दिनेश कोठारी, सवाईलाल पोखरना, शब्बीर के.मुस्तफा को शामिल किया गया है।
उदयपुर 25 सितम्बर 2019। अणुव्रत समिति उदयपुर के अध्यक्ष डाॅ.निर्मल कुणातव ने आज वर्ष 2019-21 के लिये समिति की कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें संरक्षक गणेश डागलिया, उपाध्यक्ष के रूप में डाॅ.कैलाश मानव, सचिव डाॅ. सुरेन्द्र छंगाणी, सह सचिव सुरेन्द्र बोबल, कोषाध्यक्ष सुनील खोखावत, मीडिया एवं प्रचार -प्रसार राजेन्द्र सेन, पर्यावरण प्रभारी आर.के.जैन, चिकित्सा अरविन्द चित्तौड़ा, सलाहकार के रूप में अरूण कोठारी, बी.पी.जैन, दिनेश कोठारी, सवाईलाल पोखरना, शब्बीर के.मुस्तफा को शामिल किया गया है।
अणुव्रत समिति की ओर से 25 सितम्बर से आठ अक्टूबर तक शहर में शासन मुनि संजय कुमार,42 वर्षो से देश भर में 50 हजार किमी. की यात्रा करने वाले तथा 1 लाख बच्चों को अणुव्रत की जानकारी देने वाले मुनि प्रसन्न कुमार, मुनि प्रकाश व मुनि धेर्यकुमार के सानिध्य में शहर में विभिन्न स्थानों पर अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह आयोजित किया जायेगा।
समिति अध्यक्ष डाॅ. निर्मल कुणावत ने बताया कि 26 सितम्बर को मिकार्डो इन्टरनेशनल स्कूल में अणुव्रत प्रेरणा दिवस,27 को टेलेंट सीनि. सै.स्कूल में अनुशासन दिवस, 28 को शोभागपुरा स्थित विकास विद्या मन्दिर, मा. वि. में अंहिसा दिवस,29 को भीलों का बेदला में पर्यावरण दिवस, 30 को दिल्ली पब्लिक स्कूल में जीवन विज्ञान दिवस, 1 अक्टूबर को केन्द्रीय कारागृह में नशा मुक्ति दिवस अंतिम दिन 2 अक्टूबर को महाप्रज्ञ विहार में साम्प्रदायिक सौहार्द्ध दिवस मनाया जायेगा। सभी दिन कार्यक्रम प्रातः 9 से 10 बजे तक आयोजित होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal