डॉ. सी.पी.जोशी कल मेवाड़ हॉस्पिटल का उदघाटन करेंगे
केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी.पी जोशी कल सुबह 11 बजे उदयपुर में मेवाड़ हॉस्पिटल का उदघाटन करेंगे।
केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी.पी जोशी कल सुबह 11 बजे उदयपुर में मेवाड़ हॉस्पिटल का उदघाटन करेंगे।
यह जानकारी देते हुए डॉ. मनीष छापरवाल ने बताया इस उदघाटन कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी एवं चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास, नगरीय विकास मंत्री शांति लाल धारीवाल, संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा, मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी, निम्बाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजना, कुंभलगढ़ विधायक गणेश सिंह परमार, मोहन लाल सुखाडि़या विश्वविधालय के कुलपति आर्इ वी त्रिवेदी, जिला प्रमुख मधु मेहता और समाजसेवी लाल सिंह झाला उपस्थित रहेंगे।
इस अस्पताल में एम्स हॉस्पिटल, नर्इ दिल्ली के न्यूरोसर्जन अपनी सेवाएं देंगे। इसमें में हड्डियों से सम्बंधित एंव उससे जुड़ी हुर्इ सारी समस्याओं का समाधान नयी तकनीक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत किसी भी दुर्घटना में अज्ञात अथवा बेहोश पडे़ रोगी की प्राथमिक तौर पर नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान की जाएगी। उसके स्वयं होश में आने या उसके परिजन पहुंचने तक की जिम्मेदारी संस्थान निभायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal