बी एन फार्मेसी में डॉ डांगी का अभिनंदन


बी एन फार्मेसी में डॉ डांगी का अभिनंदन
 

 स्थानीय बी एन फॉर्मेसी महाविद्यालय में आज 1984 से 2001 तक प्राचार्य रहे डॉ जवाहर सिंह डांगी का बिलासपुर से उदयपुर आने पर उनके पुराने छात्रों ने बी एन यूनिवर्सिटी सभागार में स्वागत और अभिनंदन किया। 
 
 
बी एन फार्मेसी में डॉ डांगी का अभिनंदन
डॉ डांगी ने राजस्थान में सर्वप्रथम फॉर्मेसी कॉलेज की नींव रखी और उनके द्वारा तैयार फार्मासिस्ट आज न सिर्फ भारत वरन विश्व के अनेक भागों में आज अपनी सेवा दे रहे है। 

उदयपुर। स्थानीय बी एन फॉर्मेसी महाविद्यालय में आज 1984 से 2001 तक प्राचार्य रहे डॉ जवाहर सिंह डांगी का बिलासपुर से उदयपुर आने पर उनके पुराने छात्रों ने बी एन यूनिवर्सिटी सभागार में स्वागत और अभिनंदन किया। 

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सिद्धराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि डॉ डांगी ने राजस्थान में सर्वप्रथम फॉर्मेसी कॉलेज की नींव रखी और उनके द्वारा तैयार फार्मासिस्ट आज न सिर्फ भारत वरन विश्व के अनेक भागों में आज अपनी सेवा दे रहे है। 

पूर्व अधिष्ठाता डॉ महेंद्र सिंह राणावत ने स्वागत उद्बोधन में डॉ डांगी की उपलब्धियो का ज़िक्र किया और राजस्थान में फार्मेसी शिक्षा के पितामह से संबोधित किया। 

गीतांजलि हॉस्पिटल के सी ई ओ डॉ प्रतिम तम्बोली, गीतांजलि फॉर्मेसी प्राचार्य डॉ अशोक दशोरा, और अन्य बैच के विद्यार्थियों डॉ चेतन सिंह, डॉ मुकेश महात्मा, सुधीर चित्तोड़ा, हरिओम, डॉ कमल राठौड़, मनीष गोदावत, डॉ उदीची कटारिया और स्टाफ डॉ नीलू शर्मा ने भी अपने उद्गार प्रकट किए और पुरानी यादें साझा की। इस अभिनंदन समारोह में शुरू के 15 बैच के करीब 45 विद्यार्थियों ने शिरकत की।

डॉ जे एस डांगी ने अपने सम्बोधन में सभी फार्मेसी विद्यार्थियों का आव्हान करते हुए कहा कि वे शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नित नई बुलंदियों को छुए, सरकार की योजनाओं पे काम करे, शोध में तेजी लाए। उन्होंने उदयपुर आकर अपने स्वागत से अपने आपको खुशियो से सरोबार पाया और खुशी व्यक्त की। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ कमल सिंह राठौड़ ने किया। यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉ डांगी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और सभी कर्मचारियों से उन्होंने सह्दय भेंट की और अभिभूत हो गए। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, डॉ सी पी जैन, डॉ दीपेंद्र डांगी, डॉ अंजू गोयल, डॉ जय सिंह वाघेला, डॉ प्रदीप गोयल, डॉ चंद्रशेखर शर्मा, आलोक भार्गव, हितेश कोठारी आदी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal