डाॅ.दौलत सिंह कोठारी शोध एवं शिक्षा संस्थान की स्मारिका का विमोचन

डाॅ.दौलत सिंह कोठारी शोध एवं शिक्षा संस्थान की स्मारिका का विमोचन

विमोचन का सारस्वत समारोह 3 जनवरी 2022 को सम्पन्न हुआ

 
vigyan samiti

उदयपुर। विज्ञान समिति एवं डाॅ.दौलत सिंह कोठारी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सांसद अर्जुनलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में डाॅ.दौलत सिंह कोठारी शोध एवं शिक्षा संस्थान की स्मारिका के विमोचन का सारस्वत समारोह 3 जनवरी 2022 को सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विज्ञान समिति के प्रयोगशाला कक्ष का रुचि के साथ अवलोकन भी किया। इस अवसर पर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने विज्ञान समिति के विभिन्न प्रकल्पों की सराहना की एवं प्रस्तावित अंतरिक्ष विज्ञान म्यूजियम स्थापित करने के लिए विज्ञान समिति को प्रोत्साहित किया तथा उन्होंने लगभग 3 करोड़ की परियोजना में सरकार अथवा उनके नियंत्रण वाले स्रोतों से सहयोग करवानें का संकल्प व्यक्त किया।

प्रारंभ में विज्ञान समिति अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र चतुर ने अतिथि स्वागत किया, विज्ञान समिति कुल प्रमुख डाॅ.के. एल. कोठारी ने पृष्ठभूमि प्रस्तुत की। कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ.मनोहर कालरा ने स्मारिका की विशिष्टताओं एवं इसकी संपादन परिस्थितिओं का वर्णनकिया।

अंत में कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ.के एल तोतावत ने आभार ज्ञापित किया एवं संचालन डाॅ.के पी.तलेसरा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal